Advertisement
मदर्स डे पर दिखाया जाैहर, लूटी वाहवाही
सीतामढ़ी : नगर के अस्पताल रोड स्थित फ्रंट एज स्टडीज के तत्वावधान में शनिवार को माता के प्रति श्रद्धा एवं सर्मपण का भाव जगाते हुए नन्हे मुन्हे छात्र एवं छात्रओं द्वारा ‘मदर्स डे सेलीब्रेशन’ स्पेशल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा यूकेजी से छह तक के बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों […]
सीतामढ़ी : नगर के अस्पताल रोड स्थित फ्रंट एज स्टडीज के तत्वावधान में शनिवार को माता के प्रति श्रद्धा एवं सर्मपण का भाव जगाते हुए नन्हे मुन्हे छात्र एवं छात्रओं द्वारा ‘मदर्स डे सेलीब्रेशन’ स्पेशल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा यूकेजी से छह तक के बच्चों ने भाग लिया.
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा स्वागत गान एवं विद्यालय प्राचार्या अनुरंजना भारद्वाज, डॉ स्मिता, डॉ नम्रता एवं सुधा प्रशंसा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक माता के सम्मान के लिए बच्चों का विचार, मेरे जीवन का लक्ष्य पर बच्चों का अपना विचार, गीत-संगीत, नृत्य एवं जोक रहा. अभिभावकों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और हंसी से लोट पोट होते रहे. मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एके सिंह एवं प्रो उमाशंकर प्रसाद उपस्थित थे. मंच संचालन मोनिका, पूजा एवं मुनींद्र चौधरी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के निदेशक प्रमोद रंजन भारद्वाज ने किया.
सीतामढ़ी : शहर व जिला मुख्यालय, डुमरा का जायजा लिया गया है. पाया गया है कि अधिकांश रोड में चापाकल नहीं है. वहीं जिस रोड में एक-दो चापाकल है तो उसमें से एक या तो दोनों वर्षो से खराब पड़ा हुआ है. किसी चापाकल का हेड गायब है तो किसी में हैंडिल हीं नहीं है. कई चापाकलों के बारे में खबर मिली कि हैंडिल व हेड है, जबकि पाइप फूटा हुआ है.
जनता भी जागरूक नहीं
खास बात यह कि जब कभी विभाग के स्तर से चापाकलों की मरम्मत करा दी जाती है तो अगल-बगल के लोग उसका लाभ लेने लगते हैं, पर मामूली सी खराबी को अपने स्तर से ठीक कराने से हाथ पीछे खींच लेते हैं. काश! छोटी-मोटी खराबी जनता आपस में चंदा कर ठीक करा लेती तो शहर में दो दर्जन से अधिक चापाकल वर्षो से ठप नहीं रहते.
वर्षो से चापाकल खराब
शहर के महंत साह चौक के समीप छह माह से चापाकल खराब है. स्थानीय व्यवसायी राम किशोर प्रसाद कहते हैं कि यह चापाकल नगर परिषद से लगा. छह माह भी नहीं चल सका. ठप होने पर किसी ने हैंडिल चोरी कर ली. आरडी पैलेस के समीप भी छह माह से नगर परिषद का चापाकल खराब है.
गुदरी रोड के एक चापाकल का यही हाल है. अब लोग यहां पर कचरा डालते हैं. गुदरी बाजार के व्यवसायी परमेश्वर चौधरी बताते हैं कि एक वर्ष पूर्व चापाकल लगा था. वसुश्री रोड में भी दो वर्ष पूर्व लगा चापाकल खराब पड़ा हुआ है. इस रोड के निवासी केशव कुमार ने बताया कि कुछ माह बाद यह चापाकल बेकार हो गया. यहीं हाल शहर के तमाम खराब चापाकलों का है. सदर अस्पताल परिसर में दो चापाकल खराब है.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता
पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता सिद्धेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि खराब चापाकलों की बाबत शिकायत पंजी में देखा जायेगा. अगर कोई चापाकल खराब होगा तो उसे ठीक कराया जायेगा.
कहते हैं नप सभापति
नप सभापति सुवंश राय ने बताया कि नगर के खराब चापाकलों को ठीक कराया जा रहा है. कई चापाकलों को ठीक कराया गया है. बीआरजीएफ से सभी वार्डो में चार-चार चापाकल लगाया जा रहा है.
कहते हैं अस्पताल प्रबंधक
सदर अस्पताल प्रबंधक शंभु शरण सिंह ने बताया कि अस्पताल परिसर में दो चापाकल खराब है. इसे ठीक कराने के लिए कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी को बार-बार पत्र लिखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement