Advertisement
चिकित्सकों का मनोबल गिरा
सीतामढ़ी : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों की गुरुवार को एक बैठक हुई. मौके पर भूकंप पीड़ितों की चिकित्सा में शिथिलता बरतने का आरोप लगा प्रशासनिक कारणों से सीएस डॉ एके पंजियार के तबादले पर असंतोष व्यक्त किया गया. चिकित्सकों ने कहा कि सीएस डॉ गुप्ता पूरी तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन किये. पीड़ितों की सेवा […]
सीतामढ़ी : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों की गुरुवार को एक बैठक हुई. मौके पर भूकंप पीड़ितों की चिकित्सा में शिथिलता बरतने का आरोप लगा प्रशासनिक कारणों से सीएस डॉ एके पंजियार के तबादले पर असंतोष व्यक्त किया गया.
चिकित्सकों ने कहा कि सीएस डॉ गुप्ता पूरी तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन किये. पीड़ितों की सेवा में वे खुद 24 घंटा लगे रहे. सीमित चिकित्सक व सीमित संसाधनों में डॉ गुप्ता पीड़ितों की चिकित्सा का पुख्ता इंतजाम किये.
बाहर से आये वरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी पीड़ितों से मिले और चिकित्सा सुविधा की प्रशंसा किये. चिकित्सकों ने कहा कि इस कार्रवाई से वे आहत महसूस कर रहे हैं. इससे चिकित्सा पदाधिकारियों का मनोबल गिरा है. भासा की जिला इकाई ने डॉ गुप्ता पर की गयी कार्रवाई का एक स्वर से विरोध किया और राज्य इकाई से अपने स्तर से ठोस कदम उठाने का आग्रह किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement