Advertisement
थानाध्यक्ष से महिलाओं ने की हाथापाई
सीतामढ़ी/रीगा : रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी गांव में मंगलवार की दोपहर केस के सुपरविजन के लिए आये सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय एवं रीगा थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. महिलाओं ने थानाध्यक्ष से हाथापाई की. बाद में ग्रामीणों ने डीएसपी समेत थानाध्यक्ष को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का […]
सीतामढ़ी/रीगा : रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी गांव में मंगलवार की दोपहर केस के सुपरविजन के लिए आये सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय एवं रीगा थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. महिलाओं ने थानाध्यक्ष से हाथापाई की. बाद में ग्रामीणों ने डीएसपी समेत थानाध्यक्ष को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का गुस्सा हत्या कांड के सूचक श्रीनारायण भगत के पर भी टूटा.
ग्रामीण उसकी ओर लपके, जिसे डीएसपी ने सुरक्षा घेरे में ले लिया. सूचना मिलने पर सदर एसडीओ संजीव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) संजीव कुमार सिंह, डीसीएलआर सदर संदीप कुमार, रीगा बीडीओ मुकेश कुमार एवं सीओ सूर्यकांत प्रसाद मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
देर शाम डीएसपी एवं थानाध्यक्ष को मुक्त कराया जा सका. एसडीओ ने 11 लोगों को थाना चल कर बात करने एवं बयान कलम बद्ध कराने को कहा.मुखिया से भी बातचीत की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement