— डुमरा बीडीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारी– 117 बोरा गेहूं एवं 48 बोरा चावल बरामद– ट्रक से अनलोड खाद्यान्न रखा गया था घर में– ट्रक का खलासी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछसीतामढ़ी : डुमरा बीडीओ सन्नी सौरभ के नेतृत्व में पुनौरा ओपी की पुलिस ने रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कालाबाजारी का 165 बोरा खाद्यान्न जब्त किया है. इस दौरान पुनौरा एफसीआइ गोदाम के पास से खाद्यान्न लदा ट्रक (डब्लूबी 73बी 2947)जब्त किया गया है. छापेमारी दल के देख कर ट्रक छोड़ कर धंधेबाज फरार हो गये. एक व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम मनीष कुमार पिता गणेश राय बताया है. वह परिहार थाना क्षेत्र के घाघर गांव का रहनेवाला है. उसकी निशानदेही पर पुनौरा महावीर टोला में देवेंद्र महतो के घर छापेमारी की गयी. वहां से 50 किलोग्राम के अलग-अलग बोरा में रखा 117 बोरा गेहूं, 25 किलोग्राम का 20 बोरा डबल ट्रेड मार्का डबल हिरण चावल, 50 किलोग्राम का 13 बोरा चावल एवं 25 किलोग्राम का श्रीराम आटा गोल्ड का 15 बोरा चावल बरामद किया गया है. इसके अलावा 48 पीस एफसीआइ का खाली बोरा भी जब्त किया गया है. सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सदर अनिल कुमार महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एडीएसओ ने बताया कि सदर एसडीओ के निर्देश पर ट्रक पर लदे खाद्यान्न की जांच की गयी.
BREAKING NEWS
165 बोरा खाद्यान्न जब्त, एक गिरफ्तार
— डुमरा बीडीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारी– 117 बोरा गेहूं एवं 48 बोरा चावल बरामद– ट्रक से अनलोड खाद्यान्न रखा गया था घर में– ट्रक का खलासी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछसीतामढ़ी : डुमरा बीडीओ सन्नी सौरभ के नेतृत्व में पुनौरा ओपी की पुलिस ने रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement