22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीता चरित्र ही संपूर्ण रामायण

सीतामढ़ीः रेलवे स्टेशन परिसर में जानकी उद्भव झांकी के अनावरण के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह उनके लिए यादगार दिन है. उन्होंने उन सभी लोगों की तारीफ की, जिनके प्रयास से जानकी उद्भव झांकी मूर्त रूप लिया. मौके पर धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष किशोर कुणाल ने भी मुख्यमंत्री की तारीफ […]

सीतामढ़ीः रेलवे स्टेशन परिसर में जानकी उद्भव झांकी के अनावरण के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह उनके लिए यादगार दिन है. उन्होंने उन सभी लोगों की तारीफ की, जिनके प्रयास से जानकी उद्भव झांकी मूर्त रूप लिया.

मौके पर धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष किशोर कुणाल ने भी मुख्यमंत्री की तारीफ की. कहा, जब वे पहली बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लिये थे, तो दो सप्ताह के अंदर महावीर संस्थान को 500 करोड़ रुपये एडवांस दिये, जिस पैसे से महावीर वात्सल्य अस्पताल व महावीर नेत्रलय समेत कई महत्वपूर्ण संस्थानों का निर्माण हो सका.

कहा, सीता चरित्र ही संपूर्ण रामायण है. स्वामी विवेकानंद ने अपनी एक रचना में कहा है कि संपूर्ण साहित्य में सीता का चरित्र नहीं मिलेगा. दूसरा राम मिल सकता है, पर सीता नहीं. चित्रकूट में जनक ने सीता को जब तापस रूप में देखा, तो प्रेमवश कहा कि तू दोनों कुल को पवित्र कर दी.

धार्मिक स्थलों का हो कायाकल्प

पूर्व मंत्री व नगर विधायक सुनील कुमार पिंटू ने सीएम से आग्रह किया कि पुनौरा, देकुली व पंथपाकड़ समेत सीतामढ़ी व शिवहर जिले के अन्य धार्मिक स्थलों का कायाकल्प कराये. ताकि इस धरती को देश व दुनिया नमन करे. विदेशी पर्यटक यहां आ सके.

हमारा एक ही नेता नीतीश

सांसद अर्जुन राय ने कहा कि जो बोल दिया, वहीं करेंगे. इसी व्यक्तित्व का नाम नीतीश कुमार है. उन्होंने कहा कि उनका तो एक ही नेता है. नीतीश कुमार. जिनके नेतृत्व में आप (सुनील कुमार पिंटू) भी जीते, हम भी.

गर्व है सीतामढ़ी में जन्म हुआ

मंत्री शाहिद अली खां ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पर जन्म हुआ. सीतामढ़ी की ऐतिहासिक धरती से मुख्यमंत्री का नाम जुड़ गया है. मंत्री ने मुख्यमंत्री को मंच से यह संदेश दिया कि जानकी की धरती के लिए जितना करेंगे, उन्हें सूद सहित मिल जायेगा. तरक्की होगी.

ये लोग भी थे मौजूद

मौके पर पूर्व सांसद नवल किशोर राय, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह, नागेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो उमेश चंद्र झा, नप सभापति सुवंश राय, सज्जन हिसारिया, राजेश सुंदरका, विजय सर्राफ, अरुण गोप, राणा रणधीर सिंह चौहान, ओम प्रकाश सुंदरका, मो जुनैद, डुमरा प्रमुख देवेंद्र साह, उमेश कुमार काप्री, शिवहर छात्र जदयू अध्यक्ष राहुल सिंह, प्रो शैलेश कुमार झा, आनंद बिहारी सिंह, राम प्रवेश यादव व बबलू मंडल समेत हजारों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें