बेलसंड : प्रखंड के भूकंप प्रभावित गांवों का दौरा गत सोमवार को जिला के प्रभारी मंत्री रामलषण राम रमन ने किया. उन्होंने बताया कि सीएम के निर्देश पर वे लोग जिला में कैंप किये हुए हैं. जिले के सभी पदाधिकारी व कर्मी भूकंप से पीडि़त परिवारों की सहायता में तत्पर हैं. बताया कि सीतामढ़ी व शिवहर जिले में भूकंप के दौरान, जिनकी मौत हुई हैं उन्हें चार-चार लाख का चेक दिया गया है. किसी कारणवश जिन्हें अब तक चेक नहीं मिल पाया है, उन्हें जल्द मुहैया कराया जायेगा. इस दौरान जो जख्मी हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है. तत्परता के साथ उनका इलाज चल रहा है. इलाज में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. साथ हीं उन्हें भी आवश्यकतानुसार मुआवजा दिया जायेगा. — क्षेत्र के लोगों का धैर्य बढ़ाये प्रभारी मंत्री श्री राम ने बताया कि सीएम द्वारा सभी विधायकों को अपने क्षेत्र में जाकर भूकंप पीडि़तों से मिलने व आपदा की इस घड़ी में उन्हें धैर्य बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. बताया कि नेपाल से आने वाले पीडि़तों के लिए सीमा से सटे बैरगनिया व भिट्ठामोड़ में राहत शिविर व स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह, एसडीओ युनूस अंसारी, डीसीएलआर चितरंजन प्रसाद, बीडीओ राजाराम पासवान, सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, सीआइ विजय कुमार, थानाप्रभारी प्रमोद पासवान, नपं सभापति नथुनी आलम समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पीडि़तों की मदद में लगे हैं अधिकारी व कर्मी : मंत्री
बेलसंड : प्रखंड के भूकंप प्रभावित गांवों का दौरा गत सोमवार को जिला के प्रभारी मंत्री रामलषण राम रमन ने किया. उन्होंने बताया कि सीएम के निर्देश पर वे लोग जिला में कैंप किये हुए हैं. जिले के सभी पदाधिकारी व कर्मी भूकंप से पीडि़त परिवारों की सहायता में तत्पर हैं. बताया कि सीतामढ़ी व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement