28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाह से बचें, सरकार साथ है : मंत्री

फोटो नंबर- 39 मृतक के परिजन से बात करते प्रभारी मंत्री, 40 परिजन से मिलने जाती डीएम डॉ प्रतिमा बथनाहा : गत दिन भूकंप के दौरान घर गिरने से प्रखंड के बथनाहा गांव के संजय कापड़ के परिवार के एक सदस्य की मौत हो गयी थी. जिला के प्रभारी मंत्री रामलषन राम रमण सोमवार को […]

फोटो नंबर- 39 मृतक के परिजन से बात करते प्रभारी मंत्री, 40 परिजन से मिलने जाती डीएम डॉ प्रतिमा बथनाहा : गत दिन भूकंप के दौरान घर गिरने से प्रखंड के बथनाहा गांव के संजय कापड़ के परिवार के एक सदस्य की मौत हो गयी थी. जिला के प्रभारी मंत्री रामलषन राम रमण सोमवार को मृतक के परिजन से मिले. पूछा कि चार लाख का चेक मिला है या नहीं. जख्मी को चेक मिला कि नहीं. परिजन ने चेक मिलने की बात स्वीकार की. मौके पर मंत्री श्री रमण ने आम लोगों से अफवाह से बचने की अपील की. साथ हीं कहा कि सरकार उनके साथ है. मौके पर विधान पार्षद राज किशोर कुशवाहा, जदयू नेता राणा रणधीर सिंह चौहान, डीटीओ राजेश चौधरी, बीडीओ वसंत कुमार सिंह व सीआइ पुर्णेंदू कुमार भी मौजूद थे. इधर, डीएम डॉ प्रतिमा भी मृतक व परिजन से मिली और आपदा की इस घड़ी में धैर्य से रहने की बात कही. — भूकंप में 41 घर क्षतिग्रस्त इधर, बीडीओ वसंत कुमार सिंह ने बताया कि गत दिन आयी तूफान में पांच लोगों का घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया. वहीं भूकंप में 41 लोगों का घर क्षतिग्रस्त हुआ है. वैसे आवेदन लेने का सिलसिला जारी है. पीडि़तों व अन्य के ठहरने के लिए बीआरसी में व्यवस्था की गयी है. रौशनी की भी सुविधा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें