Advertisement
सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहीं डीएम
सीतामढ़ी : तकरीबन आधा घंटा के अंतराल पर भूकंप के लगातार झटका ने धरती के साथ-साथ कठोर हृदय वाले लोगों का कलेजा भी हिला दिया. लोग घर से निकल कर सभी सुरक्षित स्थान की ओर भाग रहे थे. भूकंप के दौरान एक खास बात ने सभी वर्ग के लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. वह […]
सीतामढ़ी : तकरीबन आधा घंटा के अंतराल पर भूकंप के लगातार झटका ने धरती के साथ-साथ कठोर हृदय वाले लोगों का कलेजा भी हिला दिया. लोग घर से निकल कर सभी सुरक्षित स्थान की ओर भाग रहे थे.
भूकंप के दौरान एक खास बात ने सभी वर्ग के लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. वह थी, डीएम डॉ प्रतिमा की मुस्तैदी. जो जिला जज के साथ व्यवहार न्यायालय में एक बैठक में मुस्तैद थी. अप्रिय घटना की आशंका को ले वह अविलंब समाहरणालय पहुंची. वहां उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मियों को सुरक्षा बरतते हुए कार्यालय से बाहर निकल कर परिसर में खाली स्थान पर चले जाने का निर्देश दिया.
उसके बाद डीएम के निर्देश पर सभी विद्यालय व सिनेमा हॉल को खाली करवाने समेत कई निर्देश देती रही. उसके बाद वह सड़क पर पैदल निकल कर स्थिति का जायजा लेती रही. डीएम को सड़क पर पैदल देख कर सभी वर्ग के लोग आश्चर्य कर रहे थे. समाज के सभी वर्ग के लोग डीएम के इस मुस्तैदी को देख कर अपनी आंखों से उनके कर्तव्यपरायणता को नमस्कार कर रहे थे. यहीं कारण था कि भूकंप के लगातार दो तीव्र झटका के बाद भी जिला मुख्यालय में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement