बोखड़ा : प्राथमिक विद्यालय निकनीडीह की प्रधान शिक्षिका रेखा कुमारी ने बुधवार को अंचल कार्यालय में सीओ मनोज कुमार वर्मा को करीब चार घंटे तक बंधक बना कर रखा. प्रधान शिक्षिका का कहना था कि बार-बार दौड़ने पर सीओ द्वारा स्कूल की जमीन का एनओसी दिया गया और इसी के आधार पर आवंटन मिला.
जब स्कूल के भवन का निर्माण शुरू किया गया है तो कथित जमीन मालिक ने बाधा उत्पन्न कर दिया है. प्रधान शिक्षिका का आरोप है कि विरोधी पार्टी से सीओ रिश्वत लेकर निर्माण कार्य पर रोक लगा दिये है. शिक्षिका के आक्रोश को भांप सीओ की सूचना पर थानाध्यक्ष नफीस अहमद अंचल कार्यालय पहुंचे. वस्तु स्थिति की जानकारी ली. थानाध्यक्ष का कहना था कि वकील के नोटिस पर स्कूल भवन का निर्माण रोक देना उचित नहीं है. कोर्ट का आदेश होने पर रोक लगाना चाहिए. श्री अहमद ने तुरंत पुपरी एसडीओ एके सिंह से दूरभाष पर बात की. एसडीओ की शिक्षिका से भी बात करायी. श्री सिंह ने कहा कि तीन दिन के अंदर में मामले का निबटारा कर दिया जायेगा. यह सुनने के बाद उसने सीओ को मुक्त किया.