24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री की पिटाई कर बस से फेंका

रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के महिसौल में बस किराये के शेष पैसे की वापसी की मांग करने पर बस संवाहक व खलासी ने एक यात्री की पिटाई कर दी और बस से नीचे फेंक दिया. उक्त यात्री गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के विरोध में मेहसौल गांव के लोगों ने चौक के समीप […]

रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के महिसौल में बस किराये के शेष पैसे की वापसी की मांग करने पर बस संवाहक व खलासी ने एक यात्री की पिटाई कर दी और बस से नीचे फेंक दिया. उक्त यात्री गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के विरोध में मेहसौल गांव के लोगों ने चौक के समीप रून्नीसैदपुर-पुपरी पथ को करीब पांच घंटे तक जाम रखा. जाम को हटाने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. पुलिस ने संबंधित बस को जब्त कर लिया है.
तीन धराये
सड़क जाम करने के आरोप में पुलिस ने गांव के विंदेश्वर मांझी, विनोद मांझी व गुड्डू मांझी को हिरासत में लेकर थाना पर लाया गया है. घटना की बाबत जख्मी रामबाबू मांझी के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें कहा है कि वह 20 अप्रैल की देर शाम सिखुपुर जाने के लिए मेहसौल चौक पर पीयूष ट्रेवल्स की बस पर चढ़ा. संवाहक को किराये के रूप में 100 रुपये दिया.
शेष पैसा वापस मांगने पर संवाहक से उसकी झड़प हो गयी. संवाहक व खलासी ने रामबाबू की पिटाई कर दी और चलती बस से उसे नीचे फेंक दिया. यह घटना मेहसौल चौक से पूरब चौपार सरेह की है.
रातभर सरेह में पड़ा रहा
वह जख्मी हालत में रात भर सरेह मेंहीं पड़ा कराहता रहा. सुबह में राहगीरों ने उसे देखा और गांव में सूचना दी. परिजन उसे पीएचसी ले गये. वहां से रामबाबू को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. सड़क जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ नीरज आनंद, थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह व अवर निरीक्षक उमाकांत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. लाख समझाने के बावजूद ग्रामीण सड़क जाम समाप्त करने के लिए तैयार नहीं थे. लोगों की मांग थी कि प्रशासन बस मालिक को जाम स्थल पर बुलाये. घंटों मशक्कत के बाद जाम समाप्त नहीं होने पर वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी.
अधिकारियों ने समझाया
सूचना मिलते हीं एएसपी अभियान संजीव कुमार, डीएसपी सदर एमएन उपाध्याय व डीसीएलआर सदर संदीप कुमार एसआरएएफ जवानों के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. एक बार फिर ग्रामीणों को जाम समाप्त करने के लिए समझाया गया. ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. तब जाकर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी और जाम समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें