Advertisement
एंबुलेंस चालकों की नियुक्ति का रास्ता साफ
सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न पीएचसी में वर्षो से एंबुलेंस पड़ा हुआ है. कई पीएचसी में एक तो कई में दो-दो एंबुलेंस भगवान भरोसे है. चालक की नियुक्ति के अभाव में यह एंबुलेंस सड़ रहा है. अप्रैल 15 में रीगा व परसौनी पीएचसी में सड़ रहे एंबुलेंस एवं एंबुलेंस का लाभ मरीजों को नहीं मिलने […]
सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न पीएचसी में वर्षो से एंबुलेंस पड़ा हुआ है. कई पीएचसी में एक तो कई में दो-दो एंबुलेंस भगवान भरोसे है. चालक की नियुक्ति के अभाव में यह एंबुलेंस सड़ रहा है. अप्रैल 15 में रीगा व परसौनी पीएचसी में सड़ रहे एंबुलेंस एवं एंबुलेंस का लाभ मरीजों को नहीं मिलने की बाबत प्रभात खबर में खबर प्रकाशित किये जाने के बाद सीएस डॉ एके गुप्ता ने एंबुलेंस के चालक की अस्थायी नियुक्ति करने की हरी झंडी दे दी है.
सांसद कोष से मिला एंबुलेंस
बता दें कि रीगा व परसौनी समेत अन्य पीएचसी में सांसद कोष से एंबुलेंस मिला हुआ है. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा पीएचसी को एंबुलेंस-102 उपलब्ध कराया गया है. वर्ष 12 में एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया, पर चालक की नियुक्ति नहीं की जा सकी. हालांकि राज्य स्वास्थ्य समिति ने चालक की नियुक्ति के लिए सीएस को पत्र भी भेजा था, पर उक्त पत्र के आलोक में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी. यही कारण है कि मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. वैसे अब वह दिन दूर नहीं जब सभी पीएचसी में पड़े एंबुलेंस सड़कों पर दिखेंगे.
हर पीएचसी में होंगे दो चालक
सीएस डॉ गुप्ता ने सभी पीएचसी के प्रभारी को पत्र भेज राज्य स्वास्थ्य समिति के 25 सितंबर 14 के पत्र के आलोक में औपबंधिक व्यवस्था के तहत अस्थायी रूप से अगले आदेश तक रोगी कल्याण समिति के स्तर से दो चालक को रख एंबुलेंस का संचालन कराने का निर्देश दिया है. चालक का मानदेय सात हजार रुपया होगा.
आरकेएस लेगी निर्णय
कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर रोगी कल्याण समिति के स्तर से निर्णय ले एंबुलेंस चालक की बहाली करने के साथ 24 घंटे और सातों दिन एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. सीएस ने कहा है कि फरवरी 15 में चालक की बहाली की बाबत पत्र भेजा गया था, परंतु कई पीएचसी प्रभारीने कहा कि पत्र नहीं मिला है. एंबुलेंस सेवा का लाभ एइएस मरीजों को देना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement