फोटो नंबर- 10 अधूरा स्कूल भवन — पूरी राशि की निकासी कर काम नहीं कराये पूरा — विभाग ने कार्रवाई के नाम पर वेतन बंद कर हो गया खामोश नानपुर : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, लोहैठा के तत्कालीन प्रधान शिक्षक एहतेशाम कादिरी की लापरवाही के चलते स्कूल के भवन का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो सका है. डीइओ के स्तर से उनका वेतन बंद कर दिया गया. 16 माह से वेतन बंद है. बावजूद उन पर इसका कोई असर नहीं है. अब तक लंबित कार्य पूरा कराने के लिए वे सक्रिय नहीं हुए हैं. — वर्ष 2008-09 की है योजना बताया गया है कि वर्ष 2008-09 में उक्त स्कूल में दो मंजिला भवन में सात कमरों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी. तत्कालीन प्रधान शिक्षक श्री कादिरी द्वारा शुरू में तेजी से निर्माण शुरू कराया गया. बाद में काम धीमी गति से होने लगा. इस बीच वे संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से भवन मद की पूरी राशि की निकासी कर ली. पूरी राशि हाथ में आने के बाद भवन निर्माण में जो शिथिलता बरती गयी वो अब भी बरकरार है. अब तो निर्माण पूरी तरह से बंद है. — अभियंता की नहीं सुने कादिरी अब तक भवन का प्लास्टर व खिड़की-किवाड़ नहीं लगाया गया है. कनीय अभियंता ने प्रधान शिक्षक को बार-बार काम को पूरा करने को कहा, पर वे उनकी नहीं सुने. तब अभियंता ने इसकी सूचना डीइओ को दी और डीइओ ने श्री कादिरी का वेतन बंद कर दिया. इसके बाद भी वे निर्माण कार्य पूरा नहीं करा रहे हैं. इस बाबत पूछे जाने पर प्रधान शिक्षक श्री कादिरी ने चुप्पी साध लिया. — कहते हैं शिक्षा अधिकारी बीइओ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रधान शिक्षक विगत तीन वर्षों से भवन का काम लंबित रखे हुए हैं. पूरी राशि की निकासी के बावजूद काम पूरा नहीं करा रहे हैं.
BREAKING NEWS
वेतन बंद का भी प्रधान पर असर नहीं
फोटो नंबर- 10 अधूरा स्कूल भवन — पूरी राशि की निकासी कर काम नहीं कराये पूरा — विभाग ने कार्रवाई के नाम पर वेतन बंद कर हो गया खामोश नानपुर : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, लोहैठा के तत्कालीन प्रधान शिक्षक एहतेशाम कादिरी की लापरवाही के चलते स्कूल के भवन का निर्माण अब तक पूरा नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement