फोटो-22 फीता काटते शाखा प्रबंधक, 23 अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते बच्चे– इलाहाबाद बैंक के प्रबंधक ने किया उद्घाटन– आधुनिक सुविधाओं से लैस है वातानुकूलित प्ले रूम– खेल-खेल में हीं बच्चे सीखेंगे पढ़ना और लिखनासीतामढ़ी : डीपीएस परिसर में बच्चों के लिए अत्याधुनिक प्ले हॉल का शुभारंभ किया गया है. इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक मदन पाठक ने शनिवार को फीता काट कर वातानुकूलित प्ले हॉल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले के लिए यह गौरव की बात है, जहां वातानुकूलित प्ले हॉल इलेक्ट्रॉनिक साधनों से सुसज्जित है. जिला के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगा. कक्षा तीन से छह साल के बच्चे प्ले क्लास में दाखिला पा सकेंगे. उक्त क्लास में बच्चे खेल-खेल में अनायास न केवल बहुत बातें सीख लेंगे, बल्कि उनके बौद्धिक और तार्किक क्षमता की बढ़ोतरी होगी. जिले में यह पहला प्रयोग होगा. जहां प्ले रूम आधुनिक प्ले आइटम्स के साथ-साथ स्मार्ट बोर्ड जैसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से सुसज्जित होगी, जो हमारे बच्चों की मेधा क्षमता को समृद्ध करेगी. निकट भविष्य में डीपीएस कई अनुठी शुरुआत करेगी. प्ले हाउस प्रबंधन ने कहा कि स्कूल के निदेशक इ.तारिक अली खान का शिक्षा के क्षेत्र में नयी-नयी योजनाओं को लाना सोच है. उनकी इसी सोच के चलते आधुनिकता के धरातल पर नया प्रयोग हो रहा है.
BREAKING NEWS
डीपीएस में बच्चों के लिए खुला प्ले हाउस
फोटो-22 फीता काटते शाखा प्रबंधक, 23 अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते बच्चे– इलाहाबाद बैंक के प्रबंधक ने किया उद्घाटन– आधुनिक सुविधाओं से लैस है वातानुकूलित प्ले रूम– खेल-खेल में हीं बच्चे सीखेंगे पढ़ना और लिखनासीतामढ़ी : डीपीएस परिसर में बच्चों के लिए अत्याधुनिक प्ले हॉल का शुभारंभ किया गया है. इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement