Advertisement
11 अधिकारी गटक गये 4.52 करोड़ का धान
सीतामढ़ी : जिले के 17 में 11 प्रखंडों के क्रय केंद्रों के तत्कालीन केंद्र प्रभारी 4.52 करोड़ के धान गटक गये, जबकि उन्हें यह धान मिलर को उपलब्ध कराना था. केंद्र प्रभारियों ने मिलर को तो धान दिया, लेकिन करोड़ों का धान गबन कर लिया. यह मामला वर्ष 2012-13 का है. जांच में खुलासा होने […]
सीतामढ़ी : जिले के 17 में 11 प्रखंडों के क्रय केंद्रों के तत्कालीन केंद्र प्रभारी 4.52 करोड़ के धान गटक गये, जबकि उन्हें यह धान मिलर को उपलब्ध कराना था. केंद्र प्रभारियों ने मिलर को तो धान दिया, लेकिन करोड़ों का धान गबन कर लिया. यह मामला वर्ष 2012-13 का है. जांच में खुलासा होने के बाद प्राथमिकी की कार्रवाई की गयी है.
इस घोटाले में मेजरगंज प्रखंड के क्रय केंद्र के तत्कालीन प्रभारी रमेश कुमार अव्वल हैं. वे दो करोड़ से अधिक के धान गटक गये.
हाइकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
बताया गया है कि धान के गबन को लेकर हाइ कोर्ट में किसी ने मामला दायर कर रखा है. इस मामले में कोर्ट ने कार्रवाई करने के साथ अब तक की कार्रवाई से आठ अप्रैल को अवगत कराने का आदेश दिया था. सरकार ने सभी डीएम को पत्र भेज गबन के दोषी के खिलाफ सात अप्रैल तक प्राथमिकी व गबन किये गये धान के एवज में राशि की वसूली के लिए नीलाम वाद दायर करने का आदेश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement