फोटो-7, 8, 9, 10, 27, 28, 29 सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी– मेहसौल गोट के वार्ड संख्या-13 की घटना– रंगदारी को लेकर दिया घटना को अंजाम–15 नामजद व 10 अज्ञात पर नगर थाना में केससीतामढ़ी . नगर के सटे मेहसौल गोट के वार्ड संख्या-11 में सोमवार की सुबह दो गुटों के बीच झड़प में 13 लोग जख्मी हो गये. जान मारने की नियत से स्थानीय मो रफी मोहम्मद पर पिस्तौल से फायरिंग की गयी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया. हमलावरों ने लाठी, डंडा, फरसा एवं रॉड से हमला किया है. हमले में मो रफी मोहम्मद के अलावा पुत्र मो निसार, मो वकार, मो अशरफ अली, मो नसरूल हसन, मो बगार हैदर, मो कमाल अशरफ, मो फहीमुल एवं मो यासिन जख्मी हुए है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सूचना मिलने पर मेहसौल ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. घटना के संबंध में जख्मी मो रफी मोहम्मद के बयान के आधार पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें राइन टोला निवासी मो नुरूल हसन, मो रजा, मो रकीबुल हसन उर्फ मुन्ना, मो फैजुल हसन, मो जुनैद, मो उबैद मास्टर, मो सुहैल, शाहीना खातून, मो अबु लैश, मो अकरम हुसैन, मो शाहिद, मो अब्दुल्ला, मो पप्पू, मो रासीव के अलावा आठ से दस अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. मो रफी ने कहा है कि पुत्र मो निसार से 50 हजार रुपया रंगदारी मांगने का विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं दूसरे गुट से मो जुनैद, मो उबैद, नजमुन हसन एवं सकरूल हसन जख्मी हो गये. मो जुनैद ने जान मारने नियत से गोली चलाने का आरोप लगाया है. मामले में मो रफी, मो सैदुल हक समेत अन्य को आरोपित किया गया है.
झड़प में 13 लोग जख्मी, फायरिंग
फोटो-7, 8, 9, 10, 27, 28, 29 सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी– मेहसौल गोट के वार्ड संख्या-13 की घटना– रंगदारी को लेकर दिया घटना को अंजाम–15 नामजद व 10 अज्ञात पर नगर थाना में केससीतामढ़ी . नगर के सटे मेहसौल गोट के वार्ड संख्या-11 में सोमवार की सुबह दो गुटों के बीच झड़प में 13 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement