21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने स्कूल में जड़ा ताला

सुरसंड : मध्य विद्यालय, अमाना में बच्चे व अभिभावकों ने शुक्रवार को जम कर हंगामा किया. विद्यालय में ताला जड़ दिया. अभिभावक व बच्चे, प्रधान शिक्षिका शांति देवी पर विद्यालय में अनियमितता व मनमाना व्यवहार बरतने का आरोप लगाते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीण मनोज आजाद, रामईश्वर यादव, राम सुफल […]

सुरसंड : मध्य विद्यालय, अमाना में बच्चे व अभिभावकों ने शुक्रवार को जम कर हंगामा किया. विद्यालय में ताला जड़ दिया. अभिभावक व बच्चे, प्रधान शिक्षिका शांति देवी पर विद्यालय में अनियमितता व मनमाना व्यवहार बरतने का आरोप लगाते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीण मनोज आजाद, रामईश्वर यादव, राम सुफल महतो, राम विनय यादव व देवेंद्र चौधरी का आरोप था कि छात्रवृत्ति व एमडीएम में भारी अनियमितता बरती जा रही है.
कुरसी व टेबुल गायब
ग्रामीणों का आरोप था कि पुराने जर्जर भवन की कुरसी, टेबल व अन्य सामान भी गायब कर दिया गया है. बच्चो से ईंट ढ़ोबाया जाता है. शिक्षा समिति की बैठक नहीं बुलायी जाती है. नये भवन में पुराना ईंट लगाया गया है. बच्चो से निजी कार्य भी लिया जाता है. छात्रवृत्ति देने में भेदभाव व स्थानीय होने का धौंस दिखाया जाता है. मेनू के अनुसार खाना नहीं बनता है. वे समय पर विद्यालय नहीं आती-जाती है. जाली प्रमाण-पत्र पर नौकरी करने का आरोप भी लगाया गया है. ग्रामीण तब और भड़क गये जब सातवें वर्ग की वार्षिक परीक्षा में छह छात्रएं नगीना कुमारी, सुखिया कुमारी, गीता कुमारी, नीतू कुमारी, मितू कुमारी व मनीषा कुमारी को मामूली गलती के कारण परीक्षा से वंचित कर दिया गया. एक छात्र सुखिया कुमारी ने जब विरोध किया तो उसकी इतनी पिटाई की गयी कि, उसकी तबीयत बिगड़ गयी.
सहायक शिक्षक ने लगाया आरोप
सहायक शिक्षक राजीव कुमार ने भी प्रधान शिक्षिका पर अच्छा व्यवहार नहीं करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बीडीओ राहुल कुमार ने पहुंच कर मामला को शांत कराया. प्रधान शिक्षिका शांति देवी का कहना है कि उन पर लगाया गया सभी आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कभी बच्चों की निर्मम पिटाई नहीं की है. नियमानुसार मिड-डे मिल का संचालन किया जा रहा है. 17 जुलाई 2014 को उनके प्रभार ग्रहण करने से पूर्व पुराने भवन का सामान गायब हो चुका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें