27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष के बयान की कड़ी निंदा

सुरसंड : टीइटी/एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक शुक्रवार को स्थानीय बाबा गरीब नाथ मंदिर परिसर में प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरन साह के उस बयान की कड़ी निंदा की, जिसमें कहा गया था कि सेवा काल के […]

सुरसंड : टीइटी/एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक शुक्रवार को स्थानीय बाबा गरीब नाथ मंदिर परिसर में प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरन साह के उस बयान की कड़ी निंदा की, जिसमें कहा गया था कि सेवा काल के आधार पर शिक्षा मित्रों को पहले वेतनमान मिले, बाद में चरणबद्ध तरीके से नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिया जाये. शिक्षकों का कहना है कि इससे शिक्षकों में मतभेद उत्पन्न होंगे तथा शिक्षण कार्य पर बूरा असर पड़ेगा. बैठक में सर्वसम्मति से सरकार से सभी नियोजित शिक्षकों को एक साथ वेतनमान देने की मांग की गयी. साथ हीं चेतावनी दी गयी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो शिक्षक आंदोलन का रुख करेंगे. मौके पर इरशाद अहमद, प्रकाश कुमार, संजीव रंजन, लोकेश कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, विजय ठाकुर, रितेश रंजन, हिमांशु विश्वास चंदन, प्रवीण कुमार, विमल साह, अजय यादव, जहांगीर आलम, सुधीर कुमार समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें