28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्याम महोत्सव पर निशान शोभायात्रा निकली

फोटो-35 निशान यात्रा में शामिल पुरुष व महिलाएं — नगर परिभ्रमण के बाद मंदिर परिसर पहुंची यात्रा– बेमौसम बारिश के बावजूद कम नहीं हुआ उत्साह– केसरिया व पीली साड़ी में महिलाएं, पुरुष का लिबास कुरता पैजामापुपरी : श्याम मित्र मंडल द्वारा सोमवार की सुबह श्याम महोत्सव के अवसर पर भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा […]

फोटो-35 निशान यात्रा में शामिल पुरुष व महिलाएं — नगर परिभ्रमण के बाद मंदिर परिसर पहुंची यात्रा– बेमौसम बारिश के बावजूद कम नहीं हुआ उत्साह– केसरिया व पीली साड़ी में महिलाएं, पुरुष का लिबास कुरता पैजामापुपरी : श्याम मित्र मंडल द्वारा सोमवार की सुबह श्याम महोत्सव के अवसर पर भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा शहर के पंचेश्वर नाथ मंदिर परिसर से निकल कर नगर के प्रमुख सड़कों, चौक चौराहों यथा विद्यापति चौक, कर्पूरी चौक, टावर चौक, नागेश्वर स्थान चौक, पानी टंकी, वसंत चौक, लोहापट्टी, स्टेशन रोड, स्टेशन चौक, पुराना अनुमंडल चौक का परिभ्रमण करते हुए पुन: मंदिर परिसर में लौट गयी. शोभायात्रा निकलने से पूर्व भक्तों द्वारा मंदिर में पूजा आरती कर ध्वज व बाजे के साथ निशान शोभायात्रा का आरंभ किया. बेमौसम बारिश के बावजूद भक्तों की उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गयी. भक्तों ने अपने इष्टदेव के श्री चरणों का नमन करते हुए यात्रा के लिए केसरिया ध्वज, केसरिया परिधान धारण कर निशान थामा. महिलाएं केसरिया व पीला साड़ी तो पुरुष सफेद धोती व पैजामा कुरता धारण कर यात्रा में श्याम बिहारी की जयजयकार कर रहे थे. यात्रा में शामिल राजकुमार जोशी, मनोज केजरीवाल एवं भास्कर जोशी आदि ने बताया कि प्रतिवर्ष श्याम महोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा निकाला जाता है. रात्रि में मंदिर में जागरण कार्यक्रम एवं भव्य महा प्रसाद का आयोजन किया गया है. निशान शोभायात्रा में परमेश्वर प्रसाद केजरीवाल, परमानंद केजरीवाल, विजय नारपोलिया, ब्रजेश जालान, रमेश केडिया, मनोज शर्मा समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें