28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण में धुल उड़ने से परेशानी

फोटो नंबर- 1 सड़क से उड़ रहा धुल पुपरी : रून्नीसैदपुर से महुआ गाछी, नानपुर, पुपरी, सुरसंड होते भिसवा बाजार तक स्टेट हाइवे सड़क का निर्माण जारी है. स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कार्य बरती जा रही अनियमितता को लेकर सवाल खड़ा किया है. लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान समय-समय पर […]

फोटो नंबर- 1 सड़क से उड़ रहा धुल पुपरी : रून्नीसैदपुर से महुआ गाछी, नानपुर, पुपरी, सुरसंड होते भिसवा बाजार तक स्टेट हाइवे सड़क का निर्माण जारी है. स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कार्य बरती जा रही अनियमितता को लेकर सवाल खड़ा किया है. लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान समय-समय पर पानी पटाया जाना है ताकि अधिक धुल न उड़े, पर ऐसा नहीं किये जाने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि दिन भर इतनी अधिक धूल उड़ती है कि लोगों का सांस लेने में कठिनाई हो रही है. साथ हीं उन्हें इस प्रकार का आशंका सता रहा है कि धुल युक्त हवा का सांस लेने से गंभीर बीमारी हो सकती है. स्थानीय लोगों की शिकायत पर निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद जदयू के वरीय नेता अरविंद कुमार , नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा व पूर्व मुखिया रामबाबू यादव समेत अन्य ने बताया कि निर्माण कंपनी को दिन में तीन बार पानी पटाना है, पर एक बार भी पानी नहीं पटाया जा रहा है, इससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है. अगर कंपनी समस्या को दूर नहीं करती है तो बाध्य होकर जनहित में वे लोग आंदोलन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें