24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान से 4.85 लाख की चोरी

सुप्पी : बड़हरवा बाजार स्थित जनवितरण प्रणाली विक्रेता बैद्यनाथ शर्मा के किराना दुकान में शनिवार की रात पौने तीन लाख नकद सहित पांच लाख की चोरी कर ली. घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने दिन भर दुकानों को बंद रखा और सड़क पर उतर कर प्रशासन और पुलिस के विरोध में जम कर नारेबाजी की. व्यवसायियों […]

सुप्पी : बड़हरवा बाजार स्थित जनवितरण प्रणाली विक्रेता बैद्यनाथ शर्मा के किराना दुकान में शनिवार की रात पौने तीन लाख नकद सहित पांच लाख की चोरी कर ली. घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने दिन भर दुकानों को बंद रखा और सड़क पर उतर कर प्रशासन और पुलिस के विरोध में जम कर नारेबाजी की. व्यवसायियों का कहना था कि जब तक घटना में शामिल अपराधी पकड़ नहीं लिए जाते हैं और पुलिस की गश्ती सुनिश्चित नहीं की जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

हालांकि दोपहर बाद एसएसबी के श्वान दस्ता के पहुंचने व चोरी का सुराग तलाशने के पुलिसिया प्रयास के बाद व्यवसायियों का गुस्सा ठंडा पड़ गया. इसके बाद धीरे-धीरे दुकानों के शटर उठने लगे.

व्यवसायियों के आंदोलन की सूचना पर सुप्पी सहायक थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र, अनि राम स्वार्थ पासवान मेजरगंज थाना पुलिस के साथ पहुंच कर आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया. व्यवसायी पुलिस से घटना की रोकथाम के लिए ठोस उपाय करने की मांग कर रहे थे. व्यवसायियों का यह भी कहना था कि स्टेशन रोड में आसपास कई जगहों पर संदिग्ध चरित्र के लोग जुआ खेलते रहते हैं, लेकिन पुलिस उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करती है. आंदोलनकारियों में सुशील कुमार हिसारिया, ललित कुमार, नितेंद्र शर्मा उर्फ मेथुर, राम स्वार्थ साह, अशोक बजाज, कन्हैया कुमार समेत दर्जनों व्यवसायी शामिल थे. उधर प्रखंड प्रमुख रणधीर कुमार यादव, पंसस संजीत कुमार सिंह एवं मुखिया पति नंदलाल पासवान मौके पर पहुंच कर व्यवसायियों से जानकारी ली.

क्या है पूरा मामला

स्थानीय जविप्र विक्रेता बैद्यनाथ शर्मा के किराना दुकान का छज्जा काट कर चोर अंदर घुसे तथा चोरी को अंजाम दिया. दुकान में रखे खाद्यान्न बिक्री के दो लाख 75 हजार रुपये, दो लाख 10 हजार का रिचार्ज वाउचर, गल्ला से नकद 10 हजार रुपये व आठ सौ मूल्य का गुटखा चोरी कर लिया गया. कुल चार लाख 85 हजार 800 रुपये की चोरी की बात विक्रेता ने बतायी है.

श्री शर्मा एयरटेल मोबाइल कंपनी का स्थानीय डीलर भी है. जविप्र विक्रेता ने बताया है कि तीन दिन से वह लाभार्थियों के बीच खाद्यान्न का बंटवारा किये हैं. जिससे प्राप्त रुपये को बैंक ड्राफ्ट बनवाने के लिए दुकान में रखा था. जविप्र विक्रेता ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े 11 बजे से सुबह तीन बजे के बीच का है. वह सुबह दुकान खोलने जब पहुंचा तो दुकान में रखे सामान को तीतर-बितर पाया.

श्वान दस्ते को नहीं मिला सुराग

चोरी का सुराग हासिल करने के लिए पुलिस ने श्वान दस्ता का मदद लिया. एसएसबी सोनबरसा कैंप से हेड कांस्टेबुल शशि कुमार एवं रविकांत पांडेय के नेतृत्व में श्वान दस्ता जॉनी पहुंचा और कई जगहों का चक्कर लगाया. हालांकि पुलिस को अब तक कुछ खास सुराग नहीं मिल सका है, लेकिन श्वान दस्ता के गुजरने वाले रास्तों के गतिविधि को खंगाली जा रही है. श्वान दस्ते में शामिल जॉनी नामक कुत्ते ने खून से सने एक प्लास्टिक को सुंघते हुए बड़हरवा गोट, रेलवे स्टेशन, मनियारी रजिस्ट्री ऑफिस होते हुए वसंत चौक पर जाकर रूक गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें