Advertisement
माता-पिता को चाकू मार जख्मी किया, पिता रेफर
सीतामढ़ी : नगर थाना के भवदेपुर मोहल्ला अंतर्गत वार्ड नंबर-22 में पारिवारिक विवाद को लेकर एक पुत्र ने पिता को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. घायल पिता को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भरती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. सोमवार की सुबह चंदन कुमार अपनी पत्नी पूजा […]
सीतामढ़ी : नगर थाना के भवदेपुर मोहल्ला अंतर्गत वार्ड नंबर-22 में पारिवारिक विवाद को लेकर एक पुत्र ने पिता को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. घायल पिता को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भरती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया.
सोमवार की सुबह चंदन कुमार अपनी पत्नी पूजा कुमारी की पिटाई कर रहा था. भाभी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन कर देवर पंकज बचाने गया, तो चंदन ने दरवाजा बंद कर लिया. चंदन एक बार फिर बेरहम की तरह पूजा की पिटाई करने लगा. तब चंदन के पिता श्यामदेव व उनकी पत्नी रामदुलारी सिंह पूजा को बचाने के लिए गये. किसी तरह दरवाजा खुलवा कर वे लोग बीच-बचाव करने लगे.
इसी बीच चंदन ने चाकू निकाल कर अपनी पिता के सिर पर प्रहार कर दिया. पति को बचाने गयी रामदुलारी को भी चंदन ने चाकू मार कर घायल कर दिया. भाई के साथ भी मारपीट की. शोर-शराबा की आवाज सुन कर स्थानीय लोगों को एकत्रित होते देख चंदन ने अपनी तीन साल की भतीजी को कवच बना कर एक कमरा में घुस कर दरवाजा बंद कर लिया. बताया जाता है कि उसकी मकान में बेलसंड डीएसपी द्वारिका पाल रहते हैं.
किसी ने डीएसपी श्री पाल को दूरभाष पर सूचना दी. डीएसपी से सूचना मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार के अलावा घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी हरि प्रसाथ एस व सदर डीएसपी विमल कुमार सिंह भी पहुंच गये. एसपी ने चंदन से पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया. इधर, गंभीर रूप से घायल श्यामदेव का प्राथमिक उचार करने के बाद डॉ सीताराम सिंह ने सीटी स्कैन के लिए रेफर किया गया है.
वहीं उनकी पत्नी इलाज का इलाज किया जा रहा है. बता दें कि श्यामदेव जानकी स्थान मध्य विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक है. वहीं चंदन बी-कॉम एलएलबी है. चंदन ने वर्ष-2010 से 13 तक वकालत की प्रैक्टिस की. इधर चंदन का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है.
वारंटी गिरफ्तार
सुप्पी : स्थानीयपुलिस ने रविवार की रात मधुरापुर गोसाईं टोला निवासी वीरेंद्र साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement