27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाश्चात्य सभ्यता में विलोपित हो रही भारतीय संस्कृति : तरुण

फोटो नंबर-10, बैठक में मौजूद विहिसंस सदस्यसीतामढ़ी : विश्व हिंदू संघर्ष समिति कीएक बैठक शुक्रवार को शहर स्थित स्वर्णकार धर्मशाला में समिति के संस्थापक तरुण आनंद की अध्यक्षता में हुई. इसमें श्री आनंद ने कहा कि पाश्चात्य सभ्यता में भारतीय संस्कृति विलोपित हो रही है. अब भी नहीं जागे, तो बच कर कहां भागेंगे. आज […]

फोटो नंबर-10, बैठक में मौजूद विहिसंस सदस्यसीतामढ़ी : विश्व हिंदू संघर्ष समिति कीएक बैठक शुक्रवार को शहर स्थित स्वर्णकार धर्मशाला में समिति के संस्थापक तरुण आनंद की अध्यक्षता में हुई. इसमें श्री आनंद ने कहा कि पाश्चात्य सभ्यता में भारतीय संस्कृति विलोपित हो रही है. अब भी नहीं जागे, तो बच कर कहां भागेंगे. आज देश में पश्चिमी सभ्यता भारत की सनातन वैदिक, भारतीय संस्कृति, श्रेष्ठ हिंदु धर्म व स्वर्णिम भारतीय इतिहास को नष्ट कर रही है. कुछ षड्यंत्रकारी मशीनरी, सेवा का नाटक कर झूठा इतिहास पढ़ा रही है. देश के नौजवानों को दिग्भ्रमित कर पश्चिमी सभ्यता में लाया जा रहा है. नौजवानों के ऊपर पश्चिमी सभ्यता हावी होती जा रही है. वे भारतीय सभ्यता को भूलते जा रहे हंै. इसी सभ्यता का परिणाम है कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे मनाया जाता है. जो हिंदु सभ्यता के विरुद्ध है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डा शंभु सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, , जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार, शशिरंजन, जिला महासचिव अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष रितिक राज, मीडिया प्रभारी विनय कुमार, सुधांशु शेखर, रणवीर आनंद, समरेश सिंह, रजनीश यादव व गौरव यादव समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें