रून्नीसैदपुर : प्रखंड की महेशा फरकपुर पंचायत के मुखिया व भाजपा नेता रामबाबू सहनी से अपराधियों द्वारा 20 लाख रुपये की मांगी गयी रंगदारी से उनके समर्थक आक्रोश में आ गये है. समर्थकों ने मंगलवार की सुबह क्वाही चौक के समीप एनएच-77 को जाम कर दिया. यह जाम करीब एक घंटा तक रहा.
थानाध्यक्ष ने की पहल जाम स्थल पर देखते ही देखते दोनों ओर वाहन की लंबी कतार लग गयी. इस बीच थानाध्यक्ष गोरख राम ने मुखिया राम बाबू सहनी से बात की और अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. साथ ही जाम समाप्त कराने में पहल करने की अपील की. थानाध्यक्ष की बातों से संतुष्ट मुखिया ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया.
अजीत अपराधी किस्म का थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में मुखिया ने कहा है कि रंगदारी की मांग करने वाला अजीत राय अपराधी किस्म का व्यक्ति है. बताया है कि अजीत के सहयोगियों में क्रमश: समौल साहपुर का चंदन राय उर्फ बाबू साहब, महिंदवारा का अखिलेश सहनी, विलन्दपुर का विपिन राय, कोआही का नंदन सहनी व राजा सहनी शामिल है. — कहते है थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष गोरख राम ने बताया कि मुखिया द्वारा आरोपों की जांच की जा रही है. आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी होगी. प्रयास जारी है.