फोटो नंबर- 5 मेला में पंपसेट देखते किसान — स्टेडियम मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन डुमरा : कृषि विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह अपादान मेला का आयोजन किया गया. मेला में पूर्व से ऑनलाइन आवेदन किये गये किसानों को निर्गत किये गये परमीट के आधार पर यंत्र की बिक्री कर उन्हें अनुदान का लाभ दिया गया. कड़ाके की ठंड के बावजूद अधिकांश किसान आनपी जरूरत के अनुसार यंत्रों की खरीदारी को मेला में पहुंचे. किसानों ने सिंचाई पाइप व चारा कुट्टी मशीन की जम कर खरीदारी की. — मेला में उलब्ध कृषि यंत्र बताया गया कि मेला में रोटावेटर, ट्रैक्टर, कल्टीवेटर, जीरोटिलेज, इलेक्ट्रिक पंपसेट, स्प्रेयर डस्टर, चैप कटर, धातु कोठिला, हाइड्रोलिक टेलर, रीपर, धान थ्रेसर, पैडी थ्रेसर व रोटरी टीलर समेत अन्य यंत्र उपलब्ध है. — कहते हैं डीएओ मेला की बाबत डीएओ प्रवीण कुमार झा ने बताया कि मेला में कुल 32 व्यवसायी यंत्रों का स्टॉल लगाये हैं. किसानों द्वारा यंत्र की खरीदारी में तकनीकी जानकारी व भौतिक सत्यापन के लिए सभी काउंटरों पर कृषि समन्वयकों को लगाया गया है. पूछताछ व शिकायत निवारण के लिए नियंत्रण कक्ष व जन शिकायत कोषांग का गठन किया गया है. मौके पर परियोजना निदेशक देव नारायण साहु, सहायक निदेशक सतीश चंद्र झा, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार व श्याम गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मेला में किसानों को मिल रहा अनुदान का लाभ
फोटो नंबर- 5 मेला में पंपसेट देखते किसान — स्टेडियम मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन डुमरा : कृषि विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह अपादान मेला का आयोजन किया गया. मेला में पूर्व से ऑनलाइन आवेदन किये गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement