27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा जी बोले, एक बार आओ न.. काम हो जायेगा

सीतामढ़ी: जिले के बेला थाने में पदस्थ एक दारोगा की आशिक-मिजाजी इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. थाना क्षेत्र के मछपकौनी गांव की दो सगी बहनों के साथ मोबाइल पर दारोगा ने जिस तरह से अश्लील बातचीत की, उसकी चारों ओर निंदा हो रही है. दोनों के माता-पिता पर दर्ज थी. […]

सीतामढ़ी: जिले के बेला थाने में पदस्थ एक दारोगा की आशिक-मिजाजी इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. थाना क्षेत्र के मछपकौनी गांव की दो सगी बहनों के साथ मोबाइल पर दारोगा ने जिस तरह से अश्लील बातचीत की, उसकी चारों ओर निंदा हो रही है. दोनों के माता-पिता पर दर्ज थी. अपने माता-पिता को इंसाफ दिलाने के लिए दोनों बहनें थाना के दारोगा सतीश (बड़ा बाबू) से मिलकर इंसाफ की गुहार लगायी थी. सतीश ने ही मामले का अनुसंधान किया था.

बहनों के घर चले जाने के बाद दारोगा ने दलाल के माध्यम से बड़ी बहन का मोबाइल नंबर ले लिया. इसके बाद फोन कर उसे परेशान करने का सिलसिला शुरू हुआ. वह उसपर घर आकर मिलने का दबाव बनाने लगा. फोन पर ही वह अश्लील बातें भी करता था. दारोगा प्रतिदिन रात में फोन करता व दोनों बहनों को केस से बचने के लिए अपने घर पर आने की बात कहता. दारोगा के रोज फोन करने से तंग आकर बहनों ने यह बात परिजनों व गांव के लोगों को बतायी. उनकी सलाह पर उसने अपने मोबाइल में दारोगा की अश्लील बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया. अब परिजन इस मामले की एसपी से शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं. उधर दारोगा ने अपने ऊपर लगे आरोप को झूठा करार दिया है.

इधर हाल के दिनों में जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों के बीच पुलिस के प्रति आक्रोश है. दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान, पूर्व पैक्स अध्यक्ष पवन कुशवाहा, व्यवसायी मुनींद्र पाठक के सीरियल मर्डर व मुखिया संजय महतो पर हमले के बाद लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. नये एसपी हरि प्रसाथ एस को लोगों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास जगाना बड़ी चुनौती होगी. इस परिस्थिति में सतीश जैसे पुलिस वालों की कार्यशैली पुलिस के दामन को दागदार कर रही है.

करेंगे शिकायत

पीड़ित लड़की के अधिवक्ता रामबाबू राय ने कहा कि दारोगा की करतूत की शिकायत नव पदस्थापित एसपी हरि प्रसाथ एस से की जायेगी.

ड्रामा कर रही है लड़की

आरोपी दारोगा सतीश ने तो पहले बात करने से इनकार किया. बार-बार प्रयास के बाद कहा कि केस झूठा करार कर देने के कारण लड़की ड्रामा कर रही है. आप बड़ा बाबू से बात कर लिजिये. यह कह कर फोन काट दिया.

क्या है मामला

बेला थाना के मछपकौनी गांव की दोनों बहनों के माता-पिता पर थाने में प्राथमिकी दर्ज है. उन्हें जेल जाने से बचाने के लिए दोनों बहन थाना पहुंच कर जांच करने वाले दारोगा सतीश से मिलीं. सतीश दलालों के माध्यम से बड़ी बहन के नंबर पर फोन कर उसे परेशान करने लगा. वह रोज रात में मोबाइल पर फोन कर दोनों बहनों को केस से बचने के लिए अपने घर बुलाने की बात कहता. रोज फोन करने से परेशान दोनों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी.

दारोगा व पीड़ित लड़की के बातचीत के अंश

छोटी बहन : प्रणाम सर, मेरे मां-बाप के केस का क्या हुआ?

दारोगा : मुलाकात करोगी तब न, सामने आकर आंख में आंख

डाल कर बात करोगी, तब काम हो जायेगा.

छोटी बहन : मुलाकात करने से क्या फायदा, मां-बाप को भेजते हैं.

दारोगा : तुम आओगी तब काम होगा.

छोटी बहन : हम प्यार करने लायक नहीं है. मां-बाप को भेजते हैं.

दारोगा : मुलाकात कर मेरे साथ आओगी तब न..

छोटी बहन : आपको पैसा लेने का हक है, इज्जत लेने का नहीं, इज्जत नहीं बेचेंगे

दारोगा : एक बार आओ न..

छोटी बहन : आप रुपये की बात कीजिए न.

दारोगा : तुम मेरा काम करो, तब मैं तुम्हारा काम करूंगा.

बात बनती नहीं देख बड़ी बहन पर फेंका जाल

छोटी बहन को जाल में फांसने के लिए दारोगा ने बड़ी बहन को अपना रास्ता बनाया.

दारोगा : तुम पर केस करने वालों को बुला कर गाली दिये हैं..

बड़ी बहन : हम लोग जेल चले जायेंगे?

दारोगा : तुमको कुछ नहीं होगा, हम हैं न.

बड़ी बहन : बड़ा बाबू काम कर देंगे न?

दारोगा : हम ही बड़ा बाबू है, सब काम कर देंगे.

बड़ी बहन : आप हमको बचा लिजियेगा न?

दारोगा : हां, छोटकी क्या बोली है, तैयार नहीं हो रही है?

बड़ी बहन : नहीं

इसके अलावा भी दारोगा ने रहमती को ऐसी-ऐसी बातें की, जिसे लिखना मर्यादा का उल्लंघन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें