सीतामढ़ीः जेल में मोबाइल जब्त करने का प्रयास करने पर कैदी ने जेल अधीक्षक की बांह मरोड़ दी. डीएम डॉ प्रतिमा के आदेश पर जेल अधीक्षक सह वरीय उप समाहर्ता सुनील कुमार ने गुरुवार की दोपहर शातिर अपराधी चंदनिया के बाद देर शाम निरीक्षण के क्रम में कैदी राकेश दास के पास से भी मोबाइल बरामद किया. राकेश हत्या के एक मामले में जेल में बंद है.
औचक निरीक्षण के क्रम में अधीक्षक ने देखा कि वार्ड नंबर-1 के गेट पर राकेश दास सो कर मोबाइल पर बात कर रहा है. दबे पांव वहां जाकर अधीक्षक ने राकेश के हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया. यह देख राकेश हिंसक हो गया. उसने अधीक्षक का हाथ मरोड़ कर धक्का दे दिया. यह देख जेल के दूसरे पुलिसकर्मी ने राकेश के हाथ से मोबाइल छीन लिया. कैदी की हरकत को गंभीरता से लेते हुए श्री कुमार ने उसे सेल में डाल दिया. यह देख जेल में कैदियों का एक समूह आक्रोशित हो उठा. शुक्रवार को कैदियों ने भूख हड़ताल कर दी.
न्यायालय में पेशी के लिए जाने से इनकार कर दिया. जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. हालांकि कई कैदी पेशी के लिए गये. इधर कैदियों के उग्र रूप को देख कर अधीक्षक ने डीएम को मामले की जानकारी दी. डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ राजेश कुमार व सदर डीएसपी संजय कुमार ने मंडलकारा पहुंच कर कैदियों से बात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए.
कैदियों ने बताया कि बाहर से खाना आने पर पाबंदी लगा दी गयी है. मोबाइल पर परिवार वालों से बात नहीं करने दिया जाता है. राकेश को सेल से बाहर निकाला जाए. उस पर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की जाए. जेल अधीक्षक ने अपने साथ हुए र्दुव्यवहार व मोबाइल बरामदगी की पुष्टि की है.