फोटो-6 धरना पर बैठे युवा रालोसपा के कार्यकर्ता — बढ़ते अपराध के खिलाफ युवा रालोसपा का धरनासीतामढ़ी : जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर युवा रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिलाध्यक्ष अमित सहाय की अध्यक्षता में आंबेडकर स्थल, डुमरा में धरना दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. इस क्रम में राजनीतिक कार्यकर्ता पवन सिंह कुशवाहा, मोबाइल व्यवसायी मुनींद्र ठाकुर तथा दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या कर दी गयी. वहीं सोनबरसा के मुखिया संजय कुमार पर जानलेवा हमला किया गया तथा मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल झा को लगातार धमकी मिल रही है. बिहार में अपराधी तांडव कर रहे हैं. नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद में एक होने पर आज बिहार पूरी तरह असुरक्षित हो चुका है. रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह ने कहा कि सीतामढ़ी में अपराधी लगातार अपराध कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने में विफल है. धरना के पश्चात कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्री मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन भी सौंपा. धरना में प्रदेश महासचिव श्याम कुमार कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, विशाल सिंह, रंजीत कुमार, सरफराज अंजुम, सूर्य मणि कुमार, मोहन साह, वीरेंद्र राय, जितेंद्र कुशवाहा, कंत लाल कुशवाहा, नगर अध्यक्ष संजीव प्रसाद, सोनू खान, संजीर आलम मंसूरी, ओमप्रकाश गुप्ता, राजेश पासवान, साकिर हुसैन, विनोद कुशवाहा, बुद्धिनाथ कुशवाहा, अशफाक अहमद, सत्य नारायण भगत समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट : मोहन
फोटो-6 धरना पर बैठे युवा रालोसपा के कार्यकर्ता — बढ़ते अपराध के खिलाफ युवा रालोसपा का धरनासीतामढ़ी : जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर युवा रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिलाध्यक्ष अमित सहाय की अध्यक्षता में आंबेडकर स्थल, डुमरा में धरना दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में अपराध की घटनाओं में लगातार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement