Advertisement
छह घंटे ऑपरेशन, निकलीं चार गोलियां
जान बचाने को संघर्ष : दो सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने मुखिया की सजर्री की सीतामढ़ी/सोनबरसा : मुखिया का इलाज कर रहे चिकित्सक ने कहा है कि शरीर के जिस भाग में गोली फंसने की आशंका है, उसपर उत्पन्न संदेह को समाप्त करने के लिए उसका एक्सरे कराया जा रहा है. एक्सरे में जब गोली […]
जान बचाने को संघर्ष : दो सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने मुखिया की सजर्री की
सीतामढ़ी/सोनबरसा : मुखिया का इलाज कर रहे चिकित्सक ने कहा है कि शरीर के जिस भाग में गोली फंसने की आशंका है, उसपर उत्पन्न संदेह को समाप्त करने के लिए उसका एक्सरे कराया जा रहा है.
एक्सरे में जब गोली फंसे होने की बात पुष्ट होगी तो दूसरा ऑपरेशन कर निकाला जायेगा. नगर के नंदीपत मेमोरियल नर्सिग होम के चिकित्सक डॉ वरुण कुमार ने अपने सहयोगी चिकित्सक डॉ शिवशंकर महतो के साथ गहन चिकित्सा कक्ष में ऑपरेशन कर सफलता पूर्वक फंसी गोली को निकाल दिया. मुखिया को 7.22 एमएम गोली लगी है. इससे यह जाहिर होता है कि हमलावरों ने अत्याधुनिक पिस्टल का प्रयोग किया है.
डॉ वरुण की टीम को सहयोग करने के लिए डॉ समीर, डॉ रघुनाथ प्रसाद, डॉ आलोक कुमार, डॉ आरके प्रकाश, डॉ गौरी शंकर प्रसाद भी अस्पताल में मौजूद थे. अस्पताल के निदेशक डॉ वरुण ने बताया कि सजर्री के बाद मुखिया को 24 घंटे ऑब्ज्रबेसन पर रखा गया है. अगले 24 घंटे मुखिया के के लिए महत्वपूर्ण है.
रंजीत के साथ मिल कर बरसायी गोलियां
पुलिसिया छानबीन में जो बात सामने आयी है, उसके मुताबिक मुकेश कुमार उर्फ मुक्का ने अपने खास सहयोगी रंजीत बैठा के साथ मिल कर मुखिया पर गोलियां बरसायी है. रंजीत सोनबरसा थाना क्षेत्र के ही लक्ष्मीपुर गांव निवासी इंद्रदेव बैठा का पुत्र है. उक्त कांड में तीसरे अपराधकर्मी की पहचान इंदल कुमार के रूप में की गयी है.
हालांकि पुलिस का कहना है कि फिलहाल छानबीन की जा रही है. सदर डीएसपी ने बताया कि जो जानकारी मिल रही है कि उसके अनुसार, हमलावरों ने सोमवार को ही मुखिया को टारगेट किया था. सोनबरसा पुलिस जांच की दिशा में कार्रवाई कर रही है.
भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी
सोनबरसा में मुखिया संजय कुमार पर जानलेवा हमला के बाद भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों को सतर्क कर दिया गया है. चार घंटे तक बॉर्डर पर आवाजाही रुकी रही. एसएसबी जवानों द्वारा सघन चेकिंग चलाया जा रहा है. प्रभारी कमांडेट जय गोपाल लामा सुंदरम ने बताया कि उनके द्वारा सघन चेकिंग किया जा रहा है. विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस से समन्वय बना कर अभियान चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement