बेला : परिहार प्रखंड की बेला मछपकौनी के डीलर सीताराम चौधरी के खेल का आखिर खुलासा हो गया. जांच में यह डीलर पूरी तरह बेनकाब हो गया. गरीबों का निवाला यह कैसे चट कर रहा था, जांच के दौरान परत-दर-परत खुलते गया. विभाग ने डीलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला बताया गया है कि स्थानीय मो सागिर शाह व रामाशंकर प्रसाद समेत अन्य ने डीएम के जनता दरबार में डीलर सीताराम पर खाद्यान्न का घोटाला करने समेत अन्य कई गंभीर आरोप लगाया था. डीएम के आदेश पर शनिवार को बीडीओ वैभव कुमार व एमओ देवेंद्र मंडल विक्रेता की दुकान की जांच को पहुंचे. अधिकारियों के पहुंचते ही काफी भीड़ जुट गयी. जांच में पाया गया कि वितरण पंजी में हेरा-फेरी कर यह डीलर खाद्यान्न का गबन करते आ रहा है.
बीडीओ ने बताया कि एक ही व्यक्ति का नाम दो-तीन योजनाओं में शामिल पाया गया. अन्य कई तरह की भी अनियमितता सामने आयी. मौके पर बेला थानाध्यक्ष संजीत कुमार, अवर निरीक्षक सतीश चंद्र मिश्र, मुखिया पवन कुमार मंडल व पैक्स अध्यक्ष मो असलम भी मौजूद थे.