बोखड़ा (सीतामढ़ी) : प्रखंड की बोखड़ा पंचायत के मनरेगा मजदूरों ने मंगलवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय पर कब्जा कर लिया. मजदूरों ने सुबह सात बजे ही दोनों दफ्तरों में ताला जड़ दिया.
इससे बीडीओ व सीओ के अलावा अन्य कर्मी भी कार्यालय में नहीं जा सके. प्रखंड में पहली बार मजदूरों ने इस तरह का कदम उठाया है.
सीओ व बीडीओ के समझाने पर भी मजदूर मामने को तैयार नहीं थे. मजदूरों ने प्रशासन की हर दलील को खारिज कर दिया. सभी का एक ही बात कहना था कि मजदूरी का भुगतान होने के बाद ही कार्यालय का ताला खुलेगा.
तालाबंदी कर प्रदर्शन कराने वालों में वशिष्ठ चौपाल, विनोद यादव, रामहृदय पासवान, गणोशी पासवान, महेश्वर चौपाल, जीतू राम व प्रकाश चौपाल समेत अन्य शामिल थे. इनका नेतृत्व हरि चौपाल कर रहे थे.
इन सब का कहना था कि तीन वर्ष पूर्व से मनरेगा योजना की मजदूरी बकाया है. प्रशासन से बार-बार आग्रह के बावजूद बकाया पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
पैसे के अभाव में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कार्यालयों में तालाबंदी के सिवाय कोई और चारा नहीं बचने के चलते यह निर्णय लिया गया था.
मजदूरों का निर्णय उचित नहीं : बीडीओ
बीडीओ किशोर कुणाल ने बताया कि मजदूरों की बातों से वरीय अधिकारी को अवगत करा दिया गया है. मजदूरों का तालाबंदी का निर्णय उचित नहीं है. शीघ्र ताला नहीं खोले जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.