24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में 10 लाख सदस्य बनायेगी नेपीपा

सीतामढ़ी. नेशनल पीपुल्स पार्टी की ओर से मंगलवार को सघन सदस्यता अभियान चलाया गया. डुमरा प्रखंड के भूप-भैरो गांव में सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज हीं के दिन वर्ष 2013 में मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा ने […]

सीतामढ़ी. नेशनल पीपुल्स पार्टी की ओर से मंगलवार को सघन सदस्यता अभियान चलाया गया. डुमरा प्रखंड के भूप-भैरो गांव में सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज हीं के दिन वर्ष 2013 में मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा ने नेशनल पीपुल्स पार्टी की शुरुआत की. मेघालय और राजस्थान में इस पार्टी को राज्य पार्टी की मान्यता मिल चुकी है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मतिथि आठ अक्तूबर 2014 से बिहार में इसका संगठन विस्तार प्रारंभ हुआ है. तेजी से इस पार्टी का विस्तार राज्य में हो रहा है. पार्टी ने 31 मार्च तक 10 लाख लोगों को राज्य में सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक ने की. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अलाउद्दीन अंसारी, महासचिव राजेश कुशवाहा, सचिव ईसा अंसारी, नौशाद कुरैशी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर इंदल पासवान, अशोक कुमार, राम सकल सिंह, फुदन पासवान, राजकुमार सिंह, सोगारथ राम, राम परीक्षण सिंह, उदय कुमार, सिकंदर हयात खान, कमलेश यादव, ओमप्रकाश कुमार, शंकर दास, मुनीश्वर सिंह, मो नासिर ने सदस्यता ग्रहण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें