फोटो नंबर-6 सड़क जाम किये छात्र, 7 पंजी की जांच करते बीडीओ पिपराही : साइकिल व पोशाक राशि से वंचित अंबा हाइ स्कूल के छात्रों ने स्कूल के गेट के समीप स्टेट हाइ वे पथ को शुक्रवार को जाम किया. विद्यालय प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की. छात्रों का कहना था कि वे नियमित रूप से विद्यालय आते हैं. विद्यालय प्रबंधन व वर्ग शिक्षक भेदभाव कर छात्रों को सरकारी योजना के लाभ से वंचित करने की कोशिश कर रहे हैं.– बीडीओ व थानाध्यक्ष पहुंचेबीडीओ रंजीत कुमार वर्मा व थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी जाम स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. बच्चों ने जाम के कारणों की जानकारी ली. बाद में बीडीओ व थानाध्यक्ष ने जाम स्थल से बच्चों को कक्ष में बुलाया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना. बीडीओ ने प्रधान शिक्षक से पंजी की मांग की. छात्र मो गौहर जमाल का दावा था कि नियमित स्कूल आने के बावजूद उसे सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है. जांच में बीडीओ ने पाया कि गौहर की उपस्थिति 67 प्रतिशत है. बीडीओ ने छात्र को समझाया और प्रधान शिक्षक मो मुश्ताक को पूरे मामले की छानबीन करने का निर्देश दिया. प्रधान शिक्षक ने छात्रों से कहा कि उनके साथ नाइंसाफी नहीं होगी. सभी छात्र स्कूल प्रबंधन के लिए एक समान है. वर्ग शिक्षक से अगर कहीं चूक हुई होगी तो उसकी छानबीन कर नियमित आने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति व अन्य योजनाओं से लाभान्वित कराया जायेगा. हालांकि 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वालों को हीं लाभ मिलेगा.
BREAKING NEWS
योजनाओं के लाभ को किया सड़क जाम
फोटो नंबर-6 सड़क जाम किये छात्र, 7 पंजी की जांच करते बीडीओ पिपराही : साइकिल व पोशाक राशि से वंचित अंबा हाइ स्कूल के छात्रों ने स्कूल के गेट के समीप स्टेट हाइ वे पथ को शुक्रवार को जाम किया. विद्यालय प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की. छात्रों का कहना था कि वे नियमित रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement