24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन पर कार्रवाई का प्रस्ताव पारित

फोटो नंबर- 20 मौजूद अध्यक्ष व अन्य पुपरी : स्थानीय किसान भवन के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड 20 सूत्री कमेटी की बैठक अध्यक्ष राम मनोहर साह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी विभागों की समीक्षा की गयी. इस दौरान अनुपस्थित रहे विद्युत व पीएचइडी के अभियंता के अलावा सीडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव […]

फोटो नंबर- 20 मौजूद अध्यक्ष व अन्य पुपरी : स्थानीय किसान भवन के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड 20 सूत्री कमेटी की बैठक अध्यक्ष राम मनोहर साह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी विभागों की समीक्षा की गयी. इस दौरान अनुपस्थित रहे विद्युत व पीएचइडी के अभियंता के अलावा सीडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया गया. — तीन सदस्यीय कमेटी बनीविभिन्न विभागों व योजनाओं पर पैनी नजर रखने के लिए अध्यक्ष श्री साह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एक कमेटी बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. सदस्यों को 20 सूत्री के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के लिए 15 जनवरी को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. पीएचइडी को मृत विभाग की संज्ञा दी गयी. निबंधन कार्यालय की कार्यशैली पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त किया. मौके पर बीडीओ मनीष कुमार, बीइओ शशि भूषण तिवारी, एमओ सहिंद्र कुमार सिंह, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी हरि मोहन दास, पीएचसी प्रबंधक मनोज कुमार, सदस्य मो शफी अहमद खान, काले खान, जमालुद्दीन दानिश, अरविंद कुमार अमित, असरफ अली मुन्ना, राजेश पटेल, रामचंद्र मंडल, राजेश कुमार व जफरूल्ला मौला नगरी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें