24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ सुमन को मिला सिग्नीफिकेन्ट अवार्ड-2014

फोटो नंबर-1, अवार्ड लेते डॉॅ राजेश कुमार सुमनसंवाददातासीतामढ़ी : शहर के फिजियो चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सुमन को अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली में आयोजित तीसरे अंतरराष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन के दौरान ‘ सिग्नीफिकेन्ट अवार्ड-2014 से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान डॉ राजेश को फिजियोथेरेपी चिकित्सा के प्रति ग्रामीण इलाकों में जागरूकता लाने […]

फोटो नंबर-1, अवार्ड लेते डॉॅ राजेश कुमार सुमनसंवाददातासीतामढ़ी : शहर के फिजियो चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सुमन को अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली में आयोजित तीसरे अंतरराष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन के दौरान ‘ सिग्नीफिकेन्ट अवार्ड-2014 से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान डॉ राजेश को फिजियोथेरेपी चिकित्सा के प्रति ग्रामीण इलाकों में जागरूकता लाने व फिजियोथेरेपी चिकित्सा में उनके सामाजिक योगदान को देखते हुए जेपीएन एपेक्स ट्रामा सेंटर के यूनिट इंचार्ज सह डिपार्टमेंट ऑफ सर्जरी की एसोसियट प्रोफेसर डॉ सुषमा सागर के हाथों दिया गया है. इस मौके पर एम्स के डॉयरेक्टर प्रो एमसी मिश्रा, डॉ एएस मूर्ति, डॉ पूनम मिश्रा, डॉ प्रभात रंजन, डॉ हरप्रीत सिंह, डॉ मनीष अरोड़ा, डॉ पीयूष जैन, डॉ संजीव झा, डॉ सुजात हैदर समेत सैकड़ों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय डेलगेट्स की मौजूदगी में प्रदान किया गया. यहां बता दें कि इससे पूर्व भी डॉ राजेश को चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जा चुका है. डॉ राजेश कहा कि फिजियोथेरेपी चिकित्सा पद्धति को ग्रामीण इलाकों में सुलभ व सुगम करना उनकी प्राथमिकता रही है. इसे आने वाले दिनों में विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से सुदूर गांवों में उपलब्ध कराया जायेगा. डॉ राजेश की सफलता पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व चिकित्सा जगत के लोगों ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें