Advertisement
किसान नेताओं ने किया गन्ना दहन
सीतामढ़ी : संयुक्त संघर्ष किसान मोरचा, रीगा के तत्वावधान में आयोजित सड़क जाम तथा प्रदर्शन में मध्यप्रदेश से आये किसान यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर चंद्र त्रिपाठी ने मोरचा द्वारा गन्ना किसानों के सवाल पर चलाये जा रहे आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया है. मोरचा द्वारा कार्यक्रम के अंत में माचिस की तिल्ली जला […]
सीतामढ़ी : संयुक्त संघर्ष किसान मोरचा, रीगा के तत्वावधान में आयोजित सड़क जाम तथा प्रदर्शन में मध्यप्रदेश से आये किसान यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर चंद्र त्रिपाठी ने मोरचा द्वारा गन्ना किसानों के सवाल पर चलाये जा रहे आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया है.
मोरचा द्वारा कार्यक्रम के अंत में माचिस की तिल्ली जला कर ‘गन्ना दहन’ की शुरुआत की. इस अवसर पर दर्जन भर सदस्यों के साथ पहुंचे श्री त्रिपाठी ने कहा कि मोरचा ने रीगा चीनी मिल प्रबंधन तथा सरकार के खिलाफ खेत तथा सड़क पर आंदोलन चलाने तथा जनप्रतिनिधियों पर दबाव बनाने का जो अभियान चलाया है, उसे और व्यापक बनाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि किसान नेताओं द्वारा उन्हें बुलाया जायेगा तो वह पूरी टीम के साथ आयेंगे. मौके पर मोरचा के अध्यक्ष राम तपन सिंह, संस्थापक डॉ आनंद किशोर, राम कैलाश सिंह, शिवहर के किसान नेता मंसूर अहमद खान, विनय कुमार सिंह, मोरचा के महासचिव करूण कुमार, शिवेंद्र सिंह, पूर्व जिला पार्षद अजय कुमार सिंह, शंकर मंडल, चंदेश्वर पूर्वे, ब्रज मोहन कुमार, राम भरोस सिंह, राकेश कुमार, अशोक कुमार, राम जन्म गिरी, मोहन राम, सर्वजीत यादव, रणधीर सिंह, नंदकिशोर सिंह समेत उपस्थित हजारों किसानों ने मांगों के समर्थन में जम कर नारेबाजी की तथा तेज करने का संकल्प व्यक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement