24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ सुमन को सिग्नीफिकेंट कंट्रीव्यूसन अवार्ड

फोटो-15 डॉ राजेश कुमार सुमन(फाइल फोटो)– एम्स में वार्षिक अधिवेशन में होंगे सम्मानित– चिकित्सा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए अवार्ड– फिजियोथेरेपिस्ट की सर्वोच्च संस्था कर चुकी है सम्मानितसीतामढ़ी. जिले के प्रख्यात फिजियो चिकित्सक सह एडवांस एरोविक फिटनेश इंस्ट्रक्टर डॉ राजेश कुमार सुमन को सिग्नीफिकेंट कंट्रीव्यूसन अवार्ड-2014 से सम्मानित किया जायेगा. देश की शीर्ष […]

फोटो-15 डॉ राजेश कुमार सुमन(फाइल फोटो)– एम्स में वार्षिक अधिवेशन में होंगे सम्मानित– चिकित्सा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए अवार्ड– फिजियोथेरेपिस्ट की सर्वोच्च संस्था कर चुकी है सम्मानितसीतामढ़ी. जिले के प्रख्यात फिजियो चिकित्सक सह एडवांस एरोविक फिटनेश इंस्ट्रक्टर डॉ राजेश कुमार सुमन को सिग्नीफिकेंट कंट्रीव्यूसन अवार्ड-2014 से सम्मानित किया जायेगा. देश की शीर्ष चिकित्सा अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान(एम्स), नयी दिल्ली में आधुनिकतम फिजियोथेरेपी चिकित्सा पद्धति पर अंतरराष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन 19 व 20 दिसंबर को किया जा रहा है. यह सम्मान डॉ राजेश को फिजियोथेरेपी चिकित्सा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान व समाज में फिजियोथेरेपी चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों में जागरूकता के साथ-साथ हड्डी, जोड़, नस से संबंधित रोगियों को ठीक करने में इनके अहम योगदान को देखते हुए दिया जा रहा है. इसकी जानकारी अधिवेशन के सचिव डॉ एएस मूर्ति ने मेल के माध्यम से डॉ राजेश को सूचित किया है. बताते चले कि इसके पूर्व भी फिजियोथेरेपिस्ट की सर्वोच्च संस्था इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी ने वार्षिक अधिवेशन के दौरान गोवा में डॉ राजेश को सम्मानित किया था. साथ हीं वर्ष 2013 में न्यूरेक्सिस अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान डॉ राजेश सम्मानित किये जा चुके हैं. फिजियोथेरेपी के अलावा भी विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से गरीब, असहाय व नि:शक्त जनों की सेवा में माहिर डॉ राजेश को अंतरराष्ट्रीय समरसता पुरस्कार, भारत योग्यता पुरस्कार, राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार, राष्ट्रपति पुरस्कार के साथ-साथ दर्जनों पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें