28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाइस फार्म को लेकर कार्यशाला का आयोजन

— जिला शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजनप्रतिनिधिसीतामढ़ी. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला शिक्षा विभाग द्वारा डाइस फार्म से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन अमघट्टा रोड स्थित सभागार में किया गया. कार्यशाला में डुमरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा अमरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि अब तक जिला में 153 निजी विद्यालयों को प्रस्वीकृति प्रदान […]

— जिला शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजनप्रतिनिधिसीतामढ़ी. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला शिक्षा विभाग द्वारा डाइस फार्म से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन अमघट्टा रोड स्थित सभागार में किया गया. कार्यशाला में डुमरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा अमरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि अब तक जिला में 153 निजी विद्यालयों को प्रस्वीकृति प्रदान की गयी है. प्रस्वीकृति विद्यालयों में गरीब परिवार के तकरीबन 1339 बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे है. साथ हीं प्रस्वीकृत विद्यालयों को दिशा-निर्देश दिया गया है कि सर्वशिक्षा अधिसूचना के तहत अलाभकारी वर्ग के 25 प्रतिशत बच्चों को नामांकन अनिवार्य रूप से करे. ऐसा नहीं करने पर प्रस्वीकृति रद्द की जा सकती है. नामांकन के समय आयु-प्रमाण, घोषणा प्रमाण पत्र व स्थानांतरण प्रमाण-पत्र लेना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर उनके द्वारा निर्गत स्थानांतरण प्रमाण-पत्र बीइओ व डीइओ का काउंटर साइन नहीं किया जायेगा. सीनियर कंप्यूटर प्रोग्रामर अंजनी कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से डाइस फार्म से संबंधित जानकारी दी. अध्यक्ष बीके मिश्रा ने एसोसिएशन के सभी सदस्यों से दो सौ रुपया प्रतिमाह आर्थिक सहयोग करने का आग्रह किया. ताकि सभी सूचना को सुचारू रूप से विद्यालयों को पहुंचाया जा सके. मंच का संचालन अलहिरा स्कूल के डायरेक्टर मो शमसाद खान व स्वागत भाषण बिट्टू विश्वास ने किया. मौके पर मुख्य रूप से हेलेंस स्कूल के चेयरमैन संजय सिंह व डीएवी के प्राचार्य अनंत सहायक भी मौजूद थे. कार्यशाला में डुमरा प्रखंड के लगभगत 86 प्रस्वीकृत विद्यालयों के संचालक, प्राचार्य व प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें