–पथराव ग्रामीणों को पड़ रहा महंगा पुपरी : थाना क्षेत्र के आवापुर गांव में गुरुवार की शाम उत्पाद विभाग की छापामारी टीम पर पथराव कराना ग्रामीणों को महंगा पड़ रहा है. इस मामले में विभाग के दारोगा दिलीप कुमार सिंह ने ग्रामीण नंदू राउत, कन्हाई राय, प्रमोद राय, लक्ष्मी राय, संजय राय, राहुल व संतोष राय समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. — क्या है आरोपितों पर आरोप आरोपितों पर एक षडयंत्र के तहत सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, छापामारी टीम पर हमला कर जख्मी करने, जब्त शराब, पकड़े गये आरोपित व अन्य सामान को जबरन छीन लेने, वाहन को क्षतिग्रस्त करने व सैप जवानों को जख्मी करने का आरोप लगाया गया है. — क्या है पूरा मामला प्राथमिकी में कहा गया है कि 11 दिसंबर को विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि आवापुर के नंदू पटेल के घर में काफी मात्रा में अवैध रूप से देशी व विदेशी शराब बिक्री के लिए रखा हुआ है. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में सहायक अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सैप बल के साथ दो वाहन से आवापुर पहुंचे. शाम 5:10 बजे छापेमारी शुरू की गयी. नंदू पटेल के घर से 432.600 लीटर देशी शराब, 70.590 लीटर विदेशी शराब व 34.450 लीटर बीयर जब्त किया गया. — तब शुरू किया गया पथराव प्राथमिकी में दारोगा श्री सिंह ने कहा है कि जब्ती सूची बना कर मौके से अभिषेक पटेल को दबोच लिया गया. कुछ हीं समय बाद नंदू पटेल के नेतृत्व में आरोपितों ने लाठी-डंडा, ईंट पत्थर व रड से हमला बोल दिया. इसमें सैप के दो जवान राम जतन कुमार वर्मा व अंजनी कुमार जख्मी हो गये. बचाव में पुलिस को दो राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
BREAKING NEWS
पुलिस पर पथराव मामले में प्राथमिकी
–पथराव ग्रामीणों को पड़ रहा महंगा पुपरी : थाना क्षेत्र के आवापुर गांव में गुरुवार की शाम उत्पाद विभाग की छापामारी टीम पर पथराव कराना ग्रामीणों को महंगा पड़ रहा है. इस मामले में विभाग के दारोगा दिलीप कुमार सिंह ने ग्रामीण नंदू राउत, कन्हाई राय, प्रमोद राय, लक्ष्मी राय, संजय राय, राहुल व संतोष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement