27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के किसी अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं

— गरीब लोग चला रहे जड़ी-बूटी से काम सीतामढ़ी/पुपरी : जिले की स्वास्थ्य सेवा दवा आपूर्ति नहीं मिलने के कारण चरमरा गयी है. जिले के सदर अस्पताल समेत किसी भी अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं है. जिस कारण कुत्ता काटने से पीडि़त मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. संपन्न परिवार के लोग तो […]

— गरीब लोग चला रहे जड़ी-बूटी से काम सीतामढ़ी/पुपरी : जिले की स्वास्थ्य सेवा दवा आपूर्ति नहीं मिलने के कारण चरमरा गयी है. जिले के सदर अस्पताल समेत किसी भी अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं है. जिस कारण कुत्ता काटने से पीडि़त मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. संपन्न परिवार के लोग तो बाजार से वैक्सीन खरीद का अपना काम चला ले रहे हैं, किंतु गरीब तबके के लोगों को बुरा हाल है. कारण है कि खुले बाजार से वैक्सीन की खरीद करने में गरीब तबके के लोग अपने आप को असहाय महसूस करते हैं. इस कारण कई परिवार के लोग जड़ी-बूटी से काम चला रहें है. इस संबंध में पुपरी पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुरेंद्र कुमार का कहना है कि एंटी रैबीज वैक्सीन की अनुपलब्धता को लेकर जिला मुख्यालय को पत्र भेज कर अवगत कराया जा चुका है. दवा उपलब्ध होने के बाद मरीजों को इससे लाभान्वित कराया जा सकता है. क्या कहते हैं सिविल सर्जनसिविल सर्जन ने बताया कि एंटी रैबीज वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो रही है. विशेष परिस्थिति के लिए सौ वैक्सीन को सुरक्षित रखा गया था. बुधवार को 90 वैक्सीन सदर अस्पताल में उपलब्ध कराया गया है. जिला को जल्द आपूर्ति मिल जायेगी, तब पीएचसी को वैक्सीन उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें