सीतामढ़ी : गांव विकास मंच कार्यालय में समुदाय प्रबंधित आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रम से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक मंच के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें पिछले माह में की गयी कार्यों की समीक्षा व दिसंबर माह के शेष अवधि के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया.
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बेलसंड व रून्नीसैदपुर प्रखंड के 10 गांवों के 40 किसान उन्नत खेती व खासकर बाढ़ के समय की खेती के गुर सिखने गया एवं नालंदा जिला के एक्सपोजर विजिट पर जायेंगे. आपदा के समय संभावित मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने के लिए कंसार, मारड़, घुसुकपुर, गढ़वा, सुखी, भनसपट्टी, बहरामनगर, मानपुर जौआ, अनंत विशुनपुर व वसंतपुर गांव में नुक्कड़ नाटक आयोजित किया जायेगा.
पंचायत स्तर पर बैठक बताया गया कि इस योजना के तहत गांव से जुड़े स्वास्थ्य विभाग के एएनएम, आशा, ममता, आंगनबाड़ी सेविका व पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक पंचायत स्तर पर आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जायेगा. मौके पर विचार व्यक्त करनेवालों में कार्यक्रम समन्वयक अंशुमन राजा, विषय वस्तु समन्वयक सत्य नारायण महतो, सीमा वर्मा, क्षेत्रीय उत्प्रेरक रंजू कुमारी, मो रूसतम आजाद, सुधीर कुमार, उषा सिंह व गांव विकास मंच के सचिव अमरेंद्र राय धन्यवाद ज्ञापन किया.