डुमरा : अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर सुबह से व्यवहार न्यायालय में आने वालों के चेहरे पर तनाव फैला हुआ था. हालांकि लौटने के वक्त उनके चेहरे खिले हुए थे. कारण था कि लंबे समय से अपनी समस्या को लेकर भाग-दौड़ कर थक चुके लोगों की समस्या लोक अदालत में तुरंत समाप्त हो गयी. फोटो नंबर-17केस नंबर-3राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचे बरियारपुर निवासी रामबली सिंह ने कहा कि उन्होंने बैंक से ऋण लिया था. लंबे समय से सुलह कर ऋण जमा करना चाह रहे थे, लेकिन बैंक वाले सहयोग नहीं कर रहे थे. लोक अदालत में बैंक कर्मियों का व्यवहार काफी अच्छा था.फोटो नंबर-18केस नंबर-4नया टोल मेहसौल निवासी जगरनाथ राय ने कहा कि ट्रक खरीदने के लिए एसबीआई शाखा से ऋण लिया था. बाद में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे ट्रक का परिचालन बंद होने से उनकी आर्थिक स्थिति चरमरा गयी. राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक कर्मियों ने सुलह करते हुए बैंक आने को कहा है. अब उन्हें लगता है कि उनकी समस्या का समाधान हो जायेगा. फोटो नंबर-19केस नंबर-5राघोपुर बखरी गांव निवासी सलीमा खातुन ने बताया कि उसने सेंट्रल बैंक, सीतामढ़ी से 14 हजार ऋण ली थी. उस पर ऋण का सूद बढ़ कर 51 हजार 6 सौ रुपया हो गया है. वह कई दफा बैंक में जाकर सुलह कर ऋण जमा करना चाह रही थी, लेकिन बैंक वाले पूरा रुपया जमा करने को कह रहे थे. लोक अदालत में बैंक कर्मियों ने कम से कम राशि जमा कर सुलह कर लेने का आश्वासन दिया है. फोटो नंबर-20केस नंबर-6बलहा मनोरथ बाजपट्टी निवासी रामभगत ने बताया कि उसने इलाहाबाद बैंक से 1,40000 का ऋण लिया था. लोक अदालत में बढ़े हुए सूद से 40 हजार रुपया कम कर सुलह किया गया है.
BREAKING NEWS
तनाव के बाद खिल उठे पीडि़तों के चेहरे
डुमरा : अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर सुबह से व्यवहार न्यायालय में आने वालों के चेहरे पर तनाव फैला हुआ था. हालांकि लौटने के वक्त उनके चेहरे खिले हुए थे. कारण था कि लंबे समय से अपनी समस्या को लेकर भाग-दौड़ कर थक चुके लोगों की समस्या लोक अदालत में तुरंत समाप्त हो गयी. फोटो नंबर-17केस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement