सीतामढ़ी : डायट, डुमरा के सभागार में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक डॉ नरेंद्र नायक के चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डायट प्राचार्य जी शंकर की ओर से किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, डीएलएड व विद्यालय के छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्य व महिला सामाख्या की प्रधान व उनके सहयोगियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रश्न-उत्तर सत्र चला. डॉ नायक के सहयोग के लिए अधिवक्ता भारतेंदु सुमन व संकुल समन्वयक शिशिर कुमार अंत तक मौजूद रहे. अपने उद्घाटन भाषण में डायट प्राचार्य जी शंकर ने कहा कि डॉ नरेंद्र नायक का यह कार्यक्रम ऐसे चक्र में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, जब देश में धर्म की आड़ में समानांतर सत्ता पैदा हो रही है और आम अवाम को अंधविश्वास की ओर धकेल रही है. डॉ नायक बाबाओं, स्वयंभू, माताओं द्वारा प्रस्तुत चमत्कार की वैज्ञानिक व्याख्या करते हैं और बताते है कि ये पाखंड है. अत: पहले जानो, समझों व मानो, तब विश्वास करो. बताया गया कि डॉ नायक आस्ट्रेलिया, इंगलैंड, अमेरिका समेत दुनिया के कई देश में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं. कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार यश मिश्रा व उनके सहयोगियों की भी सहभागिता रही.
BREAKING NEWS
चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या पर कार्यशाला
सीतामढ़ी : डायट, डुमरा के सभागार में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक डॉ नरेंद्र नायक के चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डायट प्राचार्य जी शंकर की ओर से किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, डीएलएड व विद्यालय के छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्य व महिला सामाख्या की प्रधान व उनके सहयोगियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement