24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बेलसंड का शिवहर से होगा सीधा संपर्क

फोटो नंबर-14, ग्रामीणों को जानकारी देते विधायक प्रतिनिधि — जद यू विधायक सुनीता के प्रयास का नतीजा– परसौनी प्रखंड में खुशी का माहौल सीतामढ़ी : जद यू विधायक सुनीता सिंह चौहान के प्रयास से अब बेलसंड व शिवहर का सीधा संपर्क हो जायेगा. इससे अब तक पुरानी बागमती नदी की धार के कारण दो भाग […]

फोटो नंबर-14, ग्रामीणों को जानकारी देते विधायक प्रतिनिधि — जद यू विधायक सुनीता के प्रयास का नतीजा– परसौनी प्रखंड में खुशी का माहौल सीतामढ़ी : जद यू विधायक सुनीता सिंह चौहान के प्रयास से अब बेलसंड व शिवहर का सीधा संपर्क हो जायेगा. इससे अब तक पुरानी बागमती नदी की धार के कारण दो भाग में विभक्त पुरसौनी प्रखंड की समस्या दूर हो जायेगी. यह जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि सह जदयू के वरीय नेता राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने पहल करते हुए भुल्ली-कन्हौली-गजपति पथ पर पुल निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दिलाते हुए राशि आवंटित कर दी है. बताया कि पुरानी बागमती धार पर दोनों साइड से एप्रोच पथ समेत 3़21 डिसमिल 75 मीटर आकार के उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया जाना है. इसकी लागत 5, 66,13000 रुपये है. बताया जाता है कि पुरानी बागमती नदी की धार के कारण वर्तमान में परसौनी प्रखंड दो भाग में विभक्त है. इस कारण प्रखंड के रमनी, भुल्ली, कोरा हरवंस समेत कई गांव के लोगों को छह से सात किलोमीटर की दूरी तय कर धनकौल होते हुए प्रखंड मुख्यालय आना पड़ता है. इसी प्रकार शिवहर से बेलसंड जाने-आने के लिए परसौनी होकर जाना पड़ता है. इस पुल के निर्माण के बाद शिवहर का सीधा संपर्क बेलसंड से हो जायेगा. विधायक श्रीमती चौहान व प्रतिनिधि श्री चौहान ने पूर्व सीएम व पथ निर्माण मंत्री को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें