21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉस्मेटिक सामग्री का तस्कर भूमिगत

(प्रथम पेज प्रस्तावित)– नेपाल के गौर का रहनेवाला है एम अग्रवाल– डुमरवाना का रहनेवाला है गोदाम का मालिक — महिला तस्कर की निशानदेही पर हुई कार्रवाई — तस्करों को दबोचने के लिए नेपाल पुलिस सतर्क सीतामढ़ी/बैरगनिया . नेपाल से तस्करी कर भारत के विभिन्न शहरों में तस्करी करने वाला कॉस्मेटिक सामग्री का तस्कर एम अग्रवाल […]

(प्रथम पेज प्रस्तावित)– नेपाल के गौर का रहनेवाला है एम अग्रवाल– डुमरवाना का रहनेवाला है गोदाम का मालिक — महिला तस्कर की निशानदेही पर हुई कार्रवाई — तस्करों को दबोचने के लिए नेपाल पुलिस सतर्क सीतामढ़ी/बैरगनिया . नेपाल से तस्करी कर भारत के विभिन्न शहरों में तस्करी करने वाला कॉस्मेटिक सामग्री का तस्कर एम अग्रवाल भूमिगत हो गया है. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 20 वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार की शाम बैरगनिया के अन्नपूर्णा मार्केट स्थित उसके गोदाम से पांच लाख से अधिक की सामग्री जब्त किया था. एसएसबी के अधिकारियों ने जब्त सामान का सीजर लिस्ट तैयार कर सभी जब्त सामग्री कस्टम इंस्पेक्टर सुभाष पासवान के हवाले कर दिया. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जब्त सामग्री का तस्कर नेपाल के गौर शहर का एक व्यवसायी एम अग्रवाल है, जो सामने नहीं आ रहा है. उधर नेपाल के रौतहट जिले के एसपी शानु बाबू थपलिया ने सोमवार को बताया कि उक्त व्यवसायी के बारे में नेपाल पुलिस को सूचना है. उसे दबोचने तथा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए प्रहरी जवानों को सतर्क कर सघन चेकिंग की जा रही है. एसएसबी की पड़ताल में अन्नपूर्णा मार्केट स्थित गोदाम के मालिक की पहचान स्थानीय डुमरवाना निवासी कन्हैया प्रसाद जायसवाल के रुप में की गयी है. प्रथमदृष्टया गोदाम मालिक की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. अधिकारियों ने बताया कि उन पर भी नजर रखी जा रही है. एसएसबी के इस खुलासे के बाद यह पुष्ट हुई है कि तस्करों द्वारा बाजाप्ता गोदाम रख कर तस्करी के अवैध सामान का भंडारण किया जा रहा है. मालूम हो कि शनिवार को एक महिला तस्कर की गिरफ्तारी तथा उसकी निशानदेही के बाद गोदाम का पता चला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें