फोटो नंबर-42 बाहर पड़ा युवती का शव– युवती की मौत के बाद शव को अस्पताल से बाहर फेंका — जिस पुलिस ने भरती कराया, उसी को मौत की नहीं दी गयी भनकपुरनहिया : पीएचसी सोनौल सुल्तान में इलाजरत 25 वर्षीया युवती का शव अस्पताल से 100 मीटर दूर सड़क किनारे से बरामद किया गया है. लोगों का मानना है कि मौत के बाद पीएचसी प्रबंधन ने शव को बाहर फेंकवा दिया. बताया गया है कि उक्त युवती को बीमारी की हालत में पुलिस के सहयोग से 16 नवंबर को अस्पताल में भरती कराया गया था. अस्पताल की पंजी में उसका नाम बगीया देवी और गांव सोनौल सुल्तान उल्लेख है. हालांकि स्पष्ट तौर पर उसकी पहचान नहीं की जा सकी है. खास बात यह कि अस्पताल प्रबंधन ने युवती के मौत की भनक तक पुलिस को नहीं लगने दी. थानाध्यक्ष जय किशोर कुमार ने बताया कि यह अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही का मामला है. शव को बाहर फेंक देना मानवता के खिलाफ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, प्रखंड जदयू अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने शव को बाहर फेंक देना मानवता के लिए कलंक बताया है. — चिकित्सक की दलील ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ दीपक कुमार ने बताया कि युवती एनीमिया से ग्रसित थी. उसका इलाज चल रहा था. उसे सदर अस्पताल रेफर करने की कार्रवाई की जा रही थी. इसी दौरान उसकी मौत होने के बाद शव को बाहर रखवा दिया गया. पीएचसी प्रभारी डॉ चंद्रिका प्रसाद ने भी स्वीकार किया कि शव को अस्पताल के अंदर नहीं, बल्कि बाहर रखा जाता है.
BREAKING NEWS
धरती के भगवान पर लगा कलंक !
फोटो नंबर-42 बाहर पड़ा युवती का शव– युवती की मौत के बाद शव को अस्पताल से बाहर फेंका — जिस पुलिस ने भरती कराया, उसी को मौत की नहीं दी गयी भनकपुरनहिया : पीएचसी सोनौल सुल्तान में इलाजरत 25 वर्षीया युवती का शव अस्पताल से 100 मीटर दूर सड़क किनारे से बरामद किया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement