मेजरगंज : स्थानीय थाना से सटे पुरानी बाजार मोहल्ला में शनिवार की देर शाम शराब के नशे में धुत्त दो साइकिल सवार ने एक चिकित्सक को ठोकर मारकर भागने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय बाजार के एक निजी क्लीनिक के चिकित्सक डॉ राजन मिश्रा अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर किसी से बात कर रहे थे.
इसी बीच नेपाल की तरफ से साइकिल सवार दो युवक अपना संतुलन खो देते हुए चिकित्सक को ठोकर मार दी. हालांकि इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. परंतु नशे में ठोकर मार भागने के प्रयास करने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. दोनों युवक थाना क्षेत्र के सोनौल महोदय गांव निवासी अर्जुन साह व चुनचुन कुमार के रूप में पहचान की गयी है.
थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद ने बताया कि रविवार को थाना में बिहार उत्पाद मद्य निषेध के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.