17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने निकाली रैली

डाकघर कर्मचारी व दवा विक्रेता संघ भी हड़ताल में रहे शामिल सीतामढ़ी : ट्रेड यूनियन की हड़ताल में बैंककर्मी, बीमा कर्मी के साथ-साथ डाकघर कर्मी व दवा विक्रेता संघ की भी सहभागिता रही.केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंटक) समेत श्रमिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर में रैली निकाली. जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार […]

डाकघर कर्मचारी व दवा विक्रेता संघ भी हड़ताल में रहे शामिल

सीतामढ़ी : ट्रेड यूनियन की हड़ताल में बैंककर्मी, बीमा कर्मी के साथ-साथ डाकघर कर्मी व दवा विक्रेता संघ की भी सहभागिता रही.केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंटक) समेत श्रमिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर में रैली निकाली. जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में नगर के ललित आश्रम से निकली रैली नारेबाजी करते हुए महंथ साह चौक व मेन रोड होकर वीर कुंवर सिंह चौक तक गयी. रैली में शामिल लोग केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों, महंगाई व बेरोजगारी की चर्चा कर रहे थे.

रैली में एटक नेता केदार शर्मा, दिनेश चंद्र द्विवेदी, रामचंद्र सिंह, गणेश राम, जुलूम राम, मो जुगनू, रामचंद्र भगत समेत अन्य लोग मौजूद थे. उधर, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर किसान व मजदूरों के 21 सूत्री मांगों को लेकर डुमरा प्रखंड के भूपभैरो कांटा चौक पर धरना व प्रदर्शन किया गया. इसकी अध्यक्षता भोला सिंह ने की.

स्वराज इंडिया के प्रदेश प्रवक्ता आफताब अंजुम बिहारी ने कहा कि आज देश में किसानों पर संकट हो रहा है और आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं. मौके पर जलंधर यदुवंशी, पूर्व मुखिया रामबली सिंह, ऋषिकेश कुमार, मुकेश कुमार, रामबली कुशवाहा, चंदेश्वर सिंह, नंदकिशोर, राजेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें