नगर विधायक ने विस में उठाया था सवाल
Advertisement
कैलाशपुरी पुल का 1.75 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
नगर विधायक ने विस में उठाया था सवाल सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय अंतर्गत नगर पंचायत डुमरा अंतर्गत आने वाला कैलाशपुरी मोहल्ला समेत आसपास के लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर हैं. सरकार ने 1.75 करोड़ से क्षतिग्रस्त कैलाशपुरी पुल के स्थान पर नया पुल बनाने की स्वीकृति दे दी है. पुल की चौड़ाई 10 मीटर […]
सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय अंतर्गत नगर पंचायत डुमरा अंतर्गत आने वाला कैलाशपुरी मोहल्ला समेत आसपास के लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर हैं.
सरकार ने 1.75 करोड़ से क्षतिग्रस्त कैलाशपुरी पुल के स्थान पर नया पुल बनाने की स्वीकृति दे दी है. पुल की चौड़ाई 10 मीटर होगी. नगर विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने विधानसभा में क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नये पुल निर्माण की मांग की थी.
नये वर्ष में लाखों लोगों के लिए सौगात
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में आने के लिए कैलाशपुरी पुल लाइफ लाइन माना जाता है. कैलाशपुरी के हजारों लोगों समेत भौ-प्रसाद, बरहरवा, बनचौरी, लौहडीह, बेरबास व मोहनडीह समेत दर्जनों गांव के लाखों लोगों प्रतिदिन कैलाशपुरी पुल के रास्ते जिला मुख्यालय में आते हैं.
इसके अलावा निजी स्कूलों की दर्जनों बसों से प्रतिदिन सैकड़ों बच्चों का आना-जाना हैं. ऐसे में पुल के क्षतिग्रस्त होने से लोगों की सांसे हमेशा अटकी रहती हैं.
किसी भीषण दुर्घटना को लेकर लोग हमेशा सशंकित रहते है. अभी जुलाई 2019 में बाढ़ आने के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण जिला प्रशासन की ओर से कैलाशपुरी पुल पर से बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी थी. ऐसे में नये पुल के निर्माण की स्वीकृति लाखों लोगों के लिए आने वाले नव वर्ष में एक बड़ी सौगात है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement