सीतामढ़ी : शहर में जुलूस को लेकर प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा व एसपी अनिल कुमार पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर निकलनेवाले जुलूस की स्वयं के स्तर से निगरानी कर रहे थे. इसको लेकर जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था, जहां से अधिकारी व कर्मी पूरे जिले से रिपोर्ट प्राप्त कर रहे थे.
एसपी अनिल कुमार, सदर एसडीओ कुमार गौरव, सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, एएसपी ऑपरेशन विजय शंकर सिंह, डुमरा बीडीओ मुकेश कुमार, नगर सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह, नगर थानाध्यक्ष पीआर सक्सेना, पुनौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार, मेहसौल ओपी प्रभारी रजा अहमद पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे.
नगर के गौशाला चौक, मुरलियाचक, जानकी स्थान, किरण चौक, गांधी चौक, मेहसौल चौक, कारगिल चौक समेत अन्य चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी व बीएमपी के जवानों की तैनाती की गयी थी. वज्रवाहन के साथ मुस्तैद जवान सुरक्षा की निगरानी कर रहे थे. वहीं ड्रोन कैमरे से भी जुलूस की निगरानी की जा रही थी.