शहर में गंदगी का उड़ाया जा रहा मजाक
Advertisement
छठ बाद नहीं हुआ कचरे का उठाव
शहर में गंदगी का उड़ाया जा रहा मजाक सीतामढ़ी : दीपावली एवं छठ का त्योहार बीत चुका है, लेकिन नगर परिषद के सफाई कर्मी अभी तक छुट्टी मना रहे हैं. यही कारण है कि छठ बीतने के तीन दिन बाद भी शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कहीं नाले में तो कहीं सड़क […]
सीतामढ़ी : दीपावली एवं छठ का त्योहार बीत चुका है, लेकिन नगर परिषद के सफाई कर्मी अभी तक छुट्टी मना रहे हैं. यही कारण है कि छठ बीतने के तीन दिन बाद भी शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कहीं नाले में तो कहीं सड़क व सड़क पर गाड़े गये विद्युत तथा टेलीफोन पोल के नीचे कचरा का ढ़ेर लगा दिया गया है.
नप द्वारा प्रतिदिन कचरा उठाव का दावा किया जाता है, लेकिन दावे में कितनी सच्चाई है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर में जहां तक नजर जाता है, वहां कचरे की ढ़ेर ही नजर आता है. मंगलवार को प्रभात खबर की टीम ने शहर का जायजा लिया तो पाया गया कि नगर परिषद के पुराने कार्यालय गेट पर ही कूड़ा-कचरा का अंबार लगा हुआ है.
इसी प्रकार नगर उद्यान, बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन रोड, कोट बाजार, थाना रोड, सिनेमा रोड, डुमरा रोड, अस्पताल रोड, गुदरी रोड, बासुश्री चौक व जानकी स्थान समेत पूरे शहर में कचरे की ढ़ेर व गंदगी का अंबार दिखा. गुदरी रोड में एक चापाकल दिखा, जो कचरा के ढेर के बीच कैद था. वहां के व्यवसायियों से पूछने पर बताया गया कि छठ के बाद कचरे का उठाव नहीं किया गया है.
आलम यह है कि व्यवसायी व आम लोगों को छोड़ दीजिए, नगर के वार्ड पार्षद भी शहर में फैली गंदगी को लेकर नगर परिषद प्रशासन का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. लोग मजाक उड़ाते हुए नगर परिषद को नरक परिषद की संज्ञा देने लगे हैं.
डस्टबिन के अभाव में सड़क व नाले में कचरा डालना मजबूरी : बता दें कि नगर परिषद की ओर से लाखों की लागत से शहर में कई वर्ष पूर्व करीब पांच सौ से भी अधिक डस्टबीन लगाया गया था, जो अब कहीं भी नजर नहीं आता है. यही कारण है कि व्यवसायियों समेत आम परिवारों द्वारा सड़क, नाले या विद्युत पोलों के नीचे कचरे का ढ़ेर लगा दिया जाता है. इसी तरह कई वर्ष पूर्व नगर परिषद द्वारा शहर को साफ-सुथड़ा रखने व कचरा प्रबंधन के लिए मॉडल कचरा प्लांट बनाने की योजना बनायी गई.
शहर से सटे खैरवा रोड में करीब चार एकड़ जमीन भी खरीदी गई. नप प्रशासन द्वारा जल्द ही मुजफ्फरपुर नगर निगम की तर्ज पर मॉडल कचरा प्लांट शुरू करने का दावा भी किया गया. महीनों बीत चुके हैं, लेकिन मॉडल कचरा प्लांट की योजना अब तक अधर में ही लटकी पड़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement